Honda City Hybrid की जल्द होगी मुंह दिखाई, 2022 Hyundai Creta Facelift से होगा नजदीकी मुकाबला

Honda City Hybrid में 1.5 लीटर Atkison-Cylce पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी । यह इंजन 98bhp और 109bhp तक की पावर के साथ ही 127Nm और 253Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसकी टक्कर 2022 Hyundai Creta Facelift से होगी। 
 

ऑटो डेस्क,  Honda City Hybrid launched Soon : होंडा आने वाले साल 2022  भारतीय बाजारों में दो नए अपडेट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें Honda City Hybrid और एक मिड साइज एसयूवी शामिल है। Honda City Hybrid को साल 2022 की तिमाही में लॉन्च करने की योजना है। होंडा की इस शानदार कार का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq जैसी कारों से होगी। 

पावरफुल इंजन जबरदस्त माइलेज
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले ये खबर है कि होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर Atkison-Cylce पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी । यह इंजन 98bhp और 109bhp तक की पावर के साथ ही 127Nm और 253Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। होंडा सिटी हाइब्रिड का मलेशिया की सड़कों पर दौड़ रही है। कंपनी यहां उसकी माइलेज 27.8kmpl तक का दावा करती है । 

Latest Videos

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से होगी लैस
2022 Honda City Hybrid  इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और डिस्क ब्रेक के साथ ही एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मौजूदा होंडा सिटी वाले ही होंगे। होंडा सिटी हाइब्रिड की संभावित कीमत भारत में 15 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक की हो सकती है। वहीं इस सेगमेंट पर नजर दौड़ाएं तो होंडा सिटी हाइब्रिड 2022 Hyundai Creta Facelift से सीधा मुकाबला करेगी। 

ह्यूंदै क्रेटा आ जाएगी पहले

साउथ कोरियन कंपनी  Hyundai Motors  ने  मिड साइज एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) का फेसलिफ्ट वर्जन 2022 क्रेटा फेसलिफ्ट (2022 Hyundai Creta Facelift) पर से बीते महीने पर्दा उठाया है। ये कार नए डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। जानकारी के मुताबिक क्रेटा फेसलिफ्ट भी अगले साल भारत में लॉन्च होगी।  गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) में इस शानदार एसयूवी को प्रदर्शित किया गया था। क्रेटा के इस नए मॉडल में कई बड़े चेंजस किए गए हैं। भारत में पहले ही इस एसयूवी की डिमांड है। 2022 Hyundai Creta Facelift कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Hyundai Tucson से काफी इंस्पायर्ड है, जिसका फ्रंट बिल्कुल नया है और इसमें रिडिजाइन्ड ग्रिल के साथ ही दोनों तरफ LED DRL लगे हैं। इसमें डुअल बिम प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ही नया फ्रंट बंपर और सिल्वर कलर का फॉक्स स्किड प्लेट लगा है। इसमें नए डिजाइन वाले डुअल टोन अलॉय व्हील्ज लगे हैं।

Hyunda Creta में bluelink connected car तकनीक मिलेगी
Hyunda Creta के संबंध में मीडिया रिपोर्टस में  ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन दे सकती है। ये इंजन 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।  वहीं डीजल वेलियंट में  1.5CRD-I DISEL इंजन दिया जाएगा। नई क्रेटा में अपडेटेड bluelink connected car तकनीक भी मिलेगी, जो कि कार को extra safety फीचर्स देती है। जानकारी के मुताबिक इसे इंडोनेशिया में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा।  वहीं भारतीय बाजार में क्रेटा की जबरदस्त डिमांड है, इसे देखते हुए जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें-
INDIAN RAILWAY : ट्रेनों में अब सर्दियों में भी होगा गर्मी का अहसास, रेलवे बढ़ाने जा रही AC COACH
Jio-BP और Mahindra Group आए एक साथ, इस काम में करेंगे एक दूसरे का Cooperation
Train में यात्रा करते समय ID proof होना कितना जरुरी, इस संबंध में क्या हैं नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts