Maruti की इस Best selling car पर भारी डिस्काउंट, जनवरी से महंगी हो जाएंगी सभी कारें

Published : Dec 09, 2021, 09:41 AM ISTUpdated : Dec 09, 2021, 09:46 AM IST
Maruti की इस Best selling car पर भारी डिस्काउंट, जनवरी से महंगी हो जाएंगी सभी कारें

सार

मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) को भारत में खूब पसंद किया जाता है। ये देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार है, कंपनी ने इस पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया है, बता दें कि मारूति ने जनवरी 2022 से कारों के रेट बढ़ाने का भी ऐलान कर दिया है।    

ऑटो डेस्क, Huge Discount on Maruti Suzuki Alto : देश में बजट कारों की जबरदस्त मांग है। टाटा की नैनो को छोड़ दिया जाए तो मारूति 800 से लेकर रेनॉल्ट ट्राइबर तक सस्ती कारों की जमकर सेल होती है। इस लिस्ट में आज भी सबसे आगे मारूति की ऑल्टो खड़ी है। देश में मध्यम वर्ग की पहली पसंद मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) है। वहीं अगर आप  भी यह कार खरीदने की योजना है तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। 

ऑल्टो के कई मॉडल पर भारी डिस्काउंट
 Maruti Suzuki ने अपनी बेस्ट सैलिंग कार Alto पर बड़ी छूट ऑफर की है। कंपनी इस कार के STD वेरियंट पर 20,000 रुपये की नगद छूट ऑफर कर रही है। STD वेरियंट  पर आपको कुल 38,000 रुपये तक के बेनिफट दिए जाएंगे। मारूति ऑल्टो के अन्य ट्रिम्स पर आप 30,000 रुपये की नगद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस दिए जा रहे हैं। इस तरह कंपनी ने कुल 48 हजार रुपए की छूट ऑल्टो पर ऑफर  की है। ये ऑफर केवल 31 दिसंबर 2021 के लिए तक ही है।

796 सीसी का इंजन
ऑल्टो कार का CNG मॉडल भी जमकर सेल होता है। ऑल्टो काम में 796 सीसी का इंजन मिलता है जिसमें 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिए गए हैं। इसके सीएनजी मॉडल का इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की अधिकतम  पावर जनरेट करता है। ये 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति की सबसे किफायती सीनजी कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

CNG मॉडल में मिलता है बेस्ट माइलेज
इसमें 60 लीटर की क्षमता (वाटर इक्विवेलेंट फिलिंग कैपेसिटी) दी गई है। Maruti Suzuki Alto का CNG मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। इसे देश की सबसे ज्यादा माइलेज (best mileage cng car) देने वाली सीएनजी कारों में शामिल किया जाता है।  इस शानदार कार को भी बहुत काम कीमत पर इस साल के अंत तक खरीदा जा सकता है। अगले साल से मारूति अपने सभी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है।
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price Today, 9 Dec 2021, 8 दिन में 10 फीसदी उछला Crude Oil, पेट्रोल और डीजल के दाम
Maruti Baleno Facelift ने दी दस्तक, देखें कितना खास है नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल
Hero Electric NYX HX : बेहद किफायती है हीरो की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 210km की रेंज मिलेगी
Triumph Tiger 1200 की लॉन्चिंग, कीमतऔर अंदाज के आगे लग्जरी कारें भी फेल, देखें इसके धांसू फीचर्स
 

PREV

Recommended Stories

SUV खरीदने का शानदार मौका! 3.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट
Hyundai i20 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ दिसंबर 2025 तक!