Ford लाएगा लेटेस्ट तकनीक वाला Electric vehicle, दुनियाभर में पूरी करेगा Battery की डिमांड

Ford motor 2023 तक ग्लोबल स्तर व पर इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रोडक्शन कैपेसिटी को 600,000 यूनिट तक एक्सटेंड करने की प्लानिंग कर रही है।  फोर्ड की सीईओ जिम फ़ार्ले को उम्मीद है कि अमेरिका में उनकी कंपनी टेस्ला (Tesla) के बाद EVs का दूसरा सबसे बड़ी उत्पादक बन जाएगी। 

ऑटो डेस्क, Ford New Electric Vehicle : फोर्ड की कारें भारत में खासी पसंद की जाती है। हालांकि कंपनी ने देश में अपनी प्रोडक्शन यूनिट बंद कर दी है, लेकिन वह अपनी कारों की सप्लाई इंडिया में करता रहेगा। फोर्ड ने साल 2023 तक ईवी  प्रोडक्शन कैपेसिटी को 6 लाख प्रति वर्ष तक करने की प्लानिंग की है। कंपनी अपना उत्पादन दुगुना करना चाहती है।
वहीं फोर्ड एक नई EV पर जोरशोर से काम कर रही है।  न्यू ईवी फुल साइज के पिकअप प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी।  इस नए इलेक्ट्रिक वाहन के संबंध में कंपनी ने कोई खास जानकारी शेयर नहीं की है। उम्मीद है कि नई EV F-150 लाइटनिंग इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक हो सकता है। दरअसल Ford कार से हटकर कुछ नया करने का प्लान कर रही है। उसकी ये नया व्हीकल एक ईवी ट्रक  हो सकता है। 

प्रोडक्शन हब बनने की तैयारी
फोर्ड मोटर 2023 तक ग्लोबल स्तर व पर इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रोडक्शन कैपेसिटी को 600,000 यूनिट तक एक्सटेंड करने की प्लानिंग कर रही है।  फोर्ड की सीईओ जिम फ़ार्ले को उम्मीद है कि अमेरिका में उनकी कंपनी टेस्ला (Tesla) के बाद EVs का दूसरा सबसे बड़ी उत्पादक बन जाएगी।  जिम फ़ार्ले ने ऑटोमोटिव न्यूज़ को दी गई एक जानकारी में कहा है कि ईवी की डिमांड उसकी उम्मीद से दो से तीन गुना अधिक है। नए ट्रेंड को देखते हुए, ऑटोमेकर ने व्हीकल की कैपेसिटी को दोगुना कर दिया, हालांकि वह इसे तीन गुना करना चाहता था, लेकिन यह संभव नहीं है। 

Latest Videos

ई-ट्रांजिट EV का प्रोडक्शन
फोर्ड इस महीने अपने ई-ट्रांजिट EV का प्रोडक्शन शुरू करने के लिए तैयार है। इसके बाद नेक्सट ईयर कंपनी  फोर्ड एफ-150 लाइटनिंग का प्रोडक्शन भी शुरू करेगी। कंपनी इस बात की उम्मीद कर रही है कि 80 फीसदी से अधिक इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का रिजर्वेशन ऑर्डर में बदल जाएगा, क्योंकि फोर्ड एफ-150 लाइटनिंग प्रो पावर ऑनबोर्ड जैसी सुविधाओं के साथ आता है जो जरूरत पड़ने पर एक घर को बिजली प्रदान कर सकता है। 

बैटरी की डिमांड पूरी करेगी फोर्ड 
फ़ार्ले की दी गई जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक ट्रक के लॉन्च होने के बाद से, बड़े ट्रकों की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं कंपनी बैटरी  की मांग को पूरा करने के लिए दुनियाभर में कम से कम पांच बैटरी सप्लायर के साथ मिलकर काम कर रही है।  ये बैटरी सप्लायर फोर्ड को 2030 तक ग्लोबल लेबल पर 240 गीगावाट-घंटे तक प्रोडक्शन कैपेसिटी विकसित करने और प्रोडक्शन करने में सहायता करेंगे। फोर्ड बैटरी की लागत कम करने के लिए लगातार काम कर रही है।

ये भी पढ़ें-
PETROL DIESEL PRICE, 7 DEC 2021, क्रूड ऑयल प्राइस में 5 फीसदी का इजाफा, पेट्रोल और डीजल के दाम मे बदलाव नहीं
Steelbird ने टचस्क्रीन फ्रैंडली 2 हाइटेक Riding Gloves किए लॉन्च, बाइक चलाते समय रखेंगे हाथों को कूल
Yamaha Aerox 155 का ये लुक देखकर हो जाएंगे फिदा, देखें इसके बेमिसाल फीचर्स
Pulsar N250, F250 और Apache RTR 200 4V में कौन है बेस्ट, देखें फीचर, इंजन, कीमत
Hyundai, Honda ने किया कारों पर बंपर छूट का ऐलान, Duster, मारूति alto पर भारी डिस्काउंट, देखें ऑफर

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav