- Home
- Auto
- Cars
- Hyundai, Honda ने किया कारों पर बंपर छूट का ऐलान, Duster, मारूति alto पर भारी डिस्काउंट, देखें ऑफर
Hyundai, Honda ने किया कारों पर बंपर छूट का ऐलान, Duster, मारूति alto पर भारी डिस्काउंट, देखें ऑफर
- FB
- TW
- Linkdin
Hyundai Santro
Santro देश की सबसे पसंद की जाने वाली कारों में शुमार की जाती है। यह Hyundai की बेस्ट सैलिंग कार है। इस कार पर कंपनी ने इस महीने के आखिर तक 40000 रुपए तक का फायदा देने का ऐलान किया है। हुंडई सैंट्रो पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 1.1-लीटर एप्सिलॉन एमपीआई पेट्रोल इंजन दिया जाता है।वहीं इसका सीएनजी ऑपशन भी मार्केट में उपलब्ध है।
Hyundai Aura
Hyundai Aura के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 50000 रुपए तक की छूट ऑफर की गई है। यह कॉम्पैक्ट सेडान दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पेट्रोल मॉडल 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जबकि डीजल वेरिएंट 1.2-लीटर CRDi इंजन मिलता है। हुंडई ऑरा को सीएनजी ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।
Hyundai i20
Hyundai की i20 प्रीमियम हैचबैक कार है। इसके दोनों वैरिएंट (पेट्रोल और डीजल) पर 40000 रुपए तक की छूट ऑफर की गई है। पेट्रोल इंजन ऑप्शन में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो शामिल हैं, वहीं डीजल मॉडल 1.5-लीटर इंजन के साथ आता है। i20 को मैन्युअल, IVT और 7DCT ऑप्शन में रखा जा सकता है।
Grand i10 Nios
Grand i10 Nios के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर भी 50000 रुपए तक का फायदा दिया जा रहा है। ग्रैंड i10 Nios भी ऑरा की तरह 2 पेट्रोल इंजन ऑफ्शन में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi और डीजल वर्जन में 1.2-लीटर CRDi इंजन में आती है। इस हैचबैक कार को कंपनी सीएनजी मॉडल में भी उपलब्ध कराती है।
Honda ने भी दिया है जबरदस्त ऑफर
होंडा ने अपनी कई कारों पर ईयर एंड सेल का ऐलान किया है। इस महीने होंडा की गाड़ियों पर 45 हजार रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सेसरीज और एक्सचेंज बेनिफिट ऑफर किए गए हैं। छूट का लाभ 31 दिसंबर 2021 तक उठाया जा सकता है। कंपनी ने Honda City, Honda Amaze, Honda WR-V, Honda Jazz पर शानदार ऑफर दिया है।
ये भी पढ़ें-
India Bike Week 2021 : नई Honda CB300R BS6 पेश, देखें इसका दमदार इंजन और फीचर्स
Renault KWID के लिए चुकाएं बस आधे दाम, पसंद ना आए तो 7 दिन बाद कर दें वापस, कंपनी ने दिया
Benelli TRK 251 की भारत में 6 दिसंबर से शुरु होगी प्री-बुकिंग, देखें इसका दमदार इंजन और फीचर्स
Euler HiLoad EV को अभी बुक करेंगे तो एक साल बाद मिलेगी डिलीवरी, Three wheeler cargo की जबरदस्त