
Car Care Tips: जब भी आप कार लेकर कहीं बाहर निकलते हैं, तो सफर के दौरान कई ऊबड़-खाबड़ या अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। इसका सीधा प्रभाव कार के सस्पेंशन पर पड़ता है। भारत में आपको कुछ सड़कों का हाल एकदम बढ़िया देखने को मिलता है, तो वहीं कई जगहों पर बुरी स्थिति रहती है। कार को अच्छी सड़कों पर ड्राइव करना बेहतर होता है, जबकि खराब सड़कों पर इसका बुरा हाल हो जाता है। इससे सस्पेंशन खराब होने लगता है। हम आपको कार का सस्पेंशन खराब कैसे होता है वो बताने वाले हैं। साथ ही, ये भी जाएंगे कि कैसे इसे लॉन्ग टाइम के लिए ठीक रख सकते हैं।
अगर आप अपनी कार लेकर निकल रहे हैं और आपकी इसकी जानकारी है, कि जिस रास्ते पर आप निकलने वाले हैं उसकी स्थित दयनीय है। ऐसे में उस रास्ते को छोड़कर दूसरा मार्ग चुनें। खराब सड़क पर आप कार लेकर जाएंगे, तो उसका असर सीधे सस्पेंशन पर होगा और जल्दी डैमेज होने की संभावना बढ़ जाएगी। जब भी आप डैमेज रास्तों पर कार ड्राइव करते हैं तो गाड़ी के अंडरपार्ट्स को भी काफी नुकसान पहुंचता है।
आपके पास मौजूद कार में कंपनी की ओर से कुछ गाइडलाईन दी जाती है, उसमें एक ये भी होता है कि कार कितना भार उठा सकती है। उसी के हिसाब से कंपनी सस्पेंशन को ट्यून करती हैं। अगर आप अपनी गाड़ी की कैपेसिटी से ओवर वजन लेकर चलाते हैं, तो इससे भी सस्पेंशन खराब हो सकता है। एक बार जब कार का सस्पेंशन डैमेज हो जाए, फिर नॉर्मल रास्तों पर भी ड्राइव करना बेहद कठिन हो जाता है। ऐसे में ध्यान रखें, कि ओवरलोड लेकर गाड़ी न चलाएं।
ये भी पढ़ें- पुरानी कार की रिसेल वैल्यू बढाने के 4 सबसे बेस्ट टिप्स, खरीदने वाला देखते ही बोलेगा- Must Buy!
कई लोगों को यह आदत होती है, कि गाड़ी ड्राइव करते समय वो अचानक से स्पीड ब्रेक लगा देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो यह आपकी कार का सस्पेंशन डैमेज कर सकता है। दरअसल, जब आप तेज ब्रेक लगाते हैं, तब गाड़ी अचानक से रुक जाती है। ऐसे करने से गाड़ी का पूरा भार रियर सस्पेंशन पर पड़ता है। ऐसा हमेशा करते रहेंगे, तो सस्पेंशन कमजोर हो जाएग और खराब होने लगेगा।
कई लोग अपनी गाड़ी को चकाचक दिखने के लिए उसमें ओवर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इससे कार की खूबसूरती बढ़ जाती है और ऑनर को अच्छा भी लगता है। लेकिन, यह आपके कार के सस्पेंशन के लिए सही नहीं है। कई बार ये इन एक्सेसरीजों का वजन इतना अधिक हो जाता है कि वह सस्पेंशन पर असर डालता है, जिससे सस्पेंशन खराब होने लगता है।
ये भी पढ़ें- आपकी कार का केबिन हमेशा रहेगा चकाचक, अपनाएं ये 5 जबरदस्त ट्रिक्स