
Maruti Fronx vs Maruti Baleno Comparison: देश में मारुति सुजुकी कंपनी का क्रेज ग्राहकों के बीच शुरुआत से ही काफी ज्यादा है। कंपनी की ओर से एसयूवी सेगमेंट में Maruti Fronx की बिक्री की जाती है। कई मामलों में इस एसयूवी कार को अपनी ही कंपनी की हैचबैक कार Maruti Suzuki Baleno से जबदरस्त टक्कर देखने को मिलती है। इसलिए, आज हम आपको दोनों कारों के बीच कंपेरिजन करने बताने जा रहे हैं, कि इंजन, माइलेज और कीमत के मामले में कौन सबसे बेस्ट है।
Maruti Fronx इंजन: अब हम बात Maruti Fronx के इंजन की करते हैं। इस कार में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.2 लीटर सीएनजी और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। 1.2 लीटर क्षमता वाला इंजन 66kW की पावर और 113nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, टर्बो इंजन से 73.6kW पावर और 147.6nm टॉर्क जेनरेट होता है। दोनों इंजन की माइलेज कैपेसिटी 20.2 kmpl से लेकर 22.89 kmpl तक है
Maruti Baleno इंजन: वहीं, दूसरी ओर Maruti Baleno में 1.2 लीटर क्षमता वाला इंजन मिलता है। यह इंजन 66kW की पावर और 113nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें आपको सीएनजी ऑप्शन भी मिल जाएगा, जिससे इसे 57kW की पावर और 98.5nm का टॉर्क मिलता है। कंपनी के अनुसार, इसे 1 लीटर फ्यूल में 22.39 km चलाया जा सकता है। वहीं, सीएनजी का माइलेज 30.61 km है।
ये भी पढ़ें- Tata Altroz या Toyota Glanza: इंजन, कीमत और फीचर्स में कौन-सी कार है ज्यादा दमदार?
ये भी पढ़ें-Maruti Brezza या Hyundai Venue: कीमत, इंजन और फीचर्स के मामले में कौन-सी कार मारती है बाजी?
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi