Maruti Fronx vs Baleno: इन 3 मामलों में कौन-सी कार कहलाती है नंबर-1?

Published : Aug 22, 2025, 06:33 PM IST
Maruti Fronx vs Maruti Baleno

सार

Maruti Fronx vs Maruti Baleno: भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी कंपनी की कारों का एक अलग ही क्रेज है और बात जब Fronx और Baleno की हो, तब क्या ही कहने। यहां हम आपको दोनों गाड़ियों के बीच कीमत, फीचर्स और इंजन की तुलना करने जा रहे हैं। 

Maruti Fronx vs Maruti Baleno Comparison: देश में मारुति सुजुकी कंपनी का क्रेज ग्राहकों के बीच शुरुआत से ही काफी ज्यादा है। कंपनी की ओर से एसयूवी सेगमेंट में Maruti Fronx की बिक्री की जाती है। कई मामलों में इस एसयूवी कार को अपनी ही कंपनी की हैचबैक कार Maruti Suzuki Baleno से जबदरस्त टक्कर देखने को मिलती है। इसलिए, आज हम आपको दोनों कारों के बीच कंपेरिजन करने बताने जा रहे हैं, कि इंजन, माइलेज और कीमत के मामले में कौन सबसे बेस्ट है।

Maruti Fronx vs Maruti Baleno कीमत कंपेरिजन

  • Maruti Fronx कीमत: सबसे पहले Maruti Fronx की कीमत पर नजर डालें, तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 52 हजार रुपए के आसपास है। वहीं, टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख 48 हजार रुपए के करीब है।
  • Maruti Baleno कीमत: वहीं, Maruti Baleno की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 70 हजार रुपए के करीब है। वहीं, इस कार का टॉप वेरिएंट आपको 9 लाख 92 हजार रुपए (एक्स शोरूम) है। इसमें आपको RTO और इंश्योरेंस का चार्ज नहीं जोड़ा गया है।

Maruti Fronx vs Maruti Baleno इंजन कंपेरिजन

Maruti Fronx इंजन: अब हम बात Maruti Fronx के इंजन की करते हैं। इस कार में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.2 लीटर सीएनजी और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। 1.2 लीटर क्षमता वाला इंजन 66kW की पावर और 113nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, टर्बो इंजन से 73.6kW पावर और 147.6nm टॉर्क जेनरेट होता है। दोनों इंजन की माइलेज कैपेसिटी 20.2 kmpl से लेकर 22.89 kmpl तक है

Maruti Baleno इंजन: वहीं, दूसरी ओर Maruti Baleno में 1.2 लीटर क्षमता वाला इंजन मिलता है। यह इंजन 66kW की पावर और 113nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें आपको सीएनजी ऑप्शन भी मिल जाएगा, जिससे इसे 57kW की पावर और 98.5nm का टॉर्क मिलता है। कंपनी के अनुसार, इसे 1 लीटर फ्यूल में 22.39 km चलाया जा सकता है। वहीं, सीएनजी का माइलेज 30.61 km है।

ये भी पढ़ें- Tata Altroz या Toyota Glanza: इंजन, कीमत और फीचर्स में कौन-सी कार है ज्यादा दमदार?

Maruti Fronx vs Maruti Baleno फीचर्स कंपेरिजन

  • Maruti Fronx फीचर्स: मारुति सुजुकी की इस कार में LED हेडलाइट DRLs, ऑटो हैडलैंप, LED टेललाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर, शार्क फिन एंटीना, ड्युअल टोन एक्सटीरियर, फैब्रिक सीट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल ORVMS, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, की लैस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 22.8cm इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्किमिस ऑडियो सिस्टम, स्किड प्लेट, स्पॉइलर, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम ऑफ 360° कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • Maruti Baleno फीचर्स: वहीं, मारुति सुजुकी बलेनो में LED हेडलाइट, UV कट ग्लास, ऑटो हेडलैंप, LED फॉग लैंप, LED टेललाइट्स, हेड अप डिस्प्ले, फ्रंट फुलवेल लैंप, क्रूज कंट्रोल, रियर वेंट्स एसी, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, 22.8cm इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले और सुजुकी कनेक्ट जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें-Maruti Brezza या Hyundai Venue: कीमत, इंजन और फीचर्स के मामले में कौन-सी कार मारती है बाजी?

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra