EV Car Care Tips in Monsoon: बारिश में सुरक्षित रखनी है इलेक्ट्रिक कार, तो इन 5 बातों की बांध लें गांठ

Published : Aug 14, 2025, 09:55 AM IST
electric cars in monsoon

सार

Electric Car Care Tips in Monsoon: बरसात के सीजन में इलेक्ट्रिक कार लेकर घर से बाहर जाना मतलब बड़ी चुनौती का सामना करने जैसा है। इसमें बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डैमेज होने का खतरा रहता है। आइए इससे बचने के लिए हम आपको 5 बेस्ट ट्रिक्स बताते हैं। 

Electric Car Care Tips: मानसून का सीजन वैसे तो गर्मी से राहत दिलाने के लिए आता है। लेकिन कार रखने वालों के लिए यह मौसम बेहद चुनौतीपूर्ण रहता है, क्योंकि बारिश के कारण कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में इलेक्ट्रिक कार के नुकसान होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, उनके ऊपर विशेष ध्यान देना जरूरी है। चलिए हम आपको उन 5 बेस्ट ट्रिक्स के बारे में बताते हैं, जिससे आपकी इलेक्ट्रिक कार एकदम सुरक्षित रहेगी।

टाइम पर सर्विसिंग कराएं 

मानसून का सीजन आने से पहले ध्यान रखें, कि आपकी इलेक्ट्रिक कार की सर्विसिंग अच्छी तरह हो जाए। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सिस्टम और इंसुलेशन के बारे में अच्छे से जांच करवाएं। मैकेनिक से पता करें, कि कहीं शॉर्ट सर्किट का खतरा तो नहीं है। अपनी कार को ड्राई रखने की कोशिश करें। गाड़ी में लगने वाली बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का विशेष ख्याल रखें। अपने गैरेज में हमेशा कार को अच्छी तरह से ढंककर ही रखें।

पानी भरे सड़कों से दूरी बनाएं

अधिक बरसात होने के बाद सड़कों पर पानी भरने की समस्या आम बात है। लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए यह बेहद खतरनाक है। सड़क पर अधिक पानी होने के कारण बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में अपनी गाड़ी को लेकर ज्यादा गढ्ढे वाली जगहों पर जाने से बचें। इससे बेहतर रास्तों का चयन करें, जिसमें पानी की अधिक समस्या न हो। अगर आपकी मजबूरन जलजमाव वाले रास्तों से गुजरना भी पड़े, तो कार को स्लो ड्राइव करें।

ये भी पढ़ें- बारिश में कार लेकर निकल रहे हैं बाहर? तो इन 4 गलतियों को करने से रहें दूर

टायर्स और ब्रेकिंग सिस्टम पर नजर रखें

बारिश वाले सड़कों पर टायरों का ग्रिप बेहतर होना जरूरी है। ऐसे में यह सुनिश्चित करें, कि आपकी कार के टायरों का ट्रेड पैटर्न बेहतर हो और स्किड से बचाने में सक्षम हो। इसके अलावा कार के ब्रेकिंग सिस्टम की भी मैकेनिक के पास जाकर अच्छे से जांच कराएं, क्योंकि गीले मौसम में ब्रेक की फंक्शनैलिटी प्रभावित हो सकती है।

बैटरी और चार्जिंग पोर्ट सिस्टम का ध्यान

इलेक्ट्रिक कारों में लगने वाली बैटरी और चार्जिंग पोर्ट सिस्टम को नमी से बचाने की बेहद जरूरत होती है। ऐसे में चार्ज करते समय यह सुनिश्चित कर लें, कि चार्जिंग पोर्ट ड्राई और कवर हो। कोशिश करें कि बरसात में इसका इस्तेमाल कम करें। नियमित रूप से चार्जिंग पोर्ट और केबल की जांच करें।

वाइपर और लाइट्स फंक्शन पर नजर रखें

बरसात के समय में रास्तों पर अच्छी तरह दिखाई नहीं देती है। इसलिए को विजिबिलिटी एरिया में वाइपर और लाइट्स का अच्छी तरह से इस्तेमाल करना आवश्यक है। आपको वाइपर ब्लेड की कंडीशन जांचनी चाहिए। अगर वाइपर का ब्लेड सही नहीं है, तो उसे तुरंत चेंज करने की कोशिश करें। इसके अलावा गाड़ी के हेडलाइट, फॉग लाइट्स और टेल लाइट्स को क्लीन रखें और फंक्शनल बनाए रखें।

ये भी पढ़ें- Safety Driving Tips in Monsoon: मानसून में सड़कों पर नहीं फिसलेगी आपकी गाड़ी, फॉलो करें ये 5 उपयोगी टिप्स

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra