
Maruti Ertiga EMI Plans: मारुति सुजुकी एर्टिगा कार फैमिली फ्रेंडली मानी जाती है। इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इस कार की जबरदस्त डिमांड है। अगर आप भी इस 7 सीटर कार को घर लाने का विचार कर रहे हैं, तो ज्यादा सोचने की कोई जरूरत नहीं है। इस धांसू 4 व्हीलर को आप सिर्फ 1,00,000 रुपए डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं। अब आपके मन में यह सवाल होगा कि इतना डाउन पेमेंट करने के बाद यह कार कैसे मिलेगी? कितनी मंथली EMI लगेगी? कितना ब्याज दर पर लोन मिलेगा? आइए इन सभी सवालों के जवाब हम आपको विस्तार से देते हैं।
सबसे पहले हम मारुति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) 7 सीटर कार की कीमत पर नजर डालते हैं। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख 78 हजार रुपए है। यदि किस गाड़ी को आप देश की राजधानी दिल्ली में खरीद रहे हैं, तो इसपर आपको 1,12,630 रुपए का RC फीस देना होगा। इसके अलावा 40,384 रुपए इंश्योरेंस चार्ज के रूप में लगेंगे। उसके बाद 12,980 रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज भी देने होंगे। सभी को मिलाकर इस फैमिली कार को खरीदने के लिए आपको 12,43,994 रुपए (ऑन रोड) देने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- ₹7 लाख की Toyota कार पर 1 लाख का डिस्काउंट, इसके 4 फीचर्स जो दिल चुराएंगे
अगर आप 12,43,994 रुपए वाली इस मारुति सुजुकी एर्टिगा कार को 1,00,000 रुपए डाउन पेमेंट करके फाइनेंस करवाना चाहते है, तो उसके लिए 11,43,994 रुपए कार लोन के रूप में लेना होगा। इसके लिए आपका पुराना क्रेडिट स्कोर बेहतर होना चाहिए। सबकुछ जांच पड़ताल के बाद कोई बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको यह लोन 10% ब्याज दर पर देती है, तो फिर आपकी मंथली EMI 24,306 रुपए बनेगी। कुल जोड़कर 3 लाख 14 हजार 396 रुपए बैंक को ब्याज के रूप में देंगे होंगे।
अब कार की इंजन पर नजर डालते हैं। कंपनी द्वारा इसमें 1462का 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 101.64 bhp पावर और 136.08 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही इसे मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल जाता है। कंपनी दावा करती है, कि पेट्रोल वेरिएंट में यह कार 20.51 kmpl माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, सीएनजी वेरिएंट में इसका माइलेज 26.11 km/kg है।
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त के मौके पर Mahindra की इन 3 कॉन्सेप्ट कारों से उठेगा पर्दा, तीनों की खासियत देख रह जाएंगे दंग
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi