15 अगस्त के मौके पर Mahindra की इन 3 कॉन्सेप्ट कारों से उठेगा पर्दा, तीनों की खासियत देख रह जाएंगे दंग

Published : Aug 13, 2025, 12:44 PM IST
Mahindra unveiling 3 concept cars

सार

Upcoming Mahindra Concept Cars: महिंद्रा कंपनी 15 अगस्त के मौके पर अपने 3 कॉन्सेप्ट कारों से पर्दा उठाने जा रही है। कुछ दिन पहले ही इसका टीजर भी सामने आया था। उससे यह स्पष्ट हो गया था कि कंपनी एक बार फिर से धमाकेदार SUVs लाने की तैयारी में है। 

Upcoming Mahindra Concept Cars on 15th August: भारतीय सड़कों पर अपने दमदार परफॉर्मेंस के चलते राज करने वाली महिंद्रा एक बार फिर से बड़ा धमाका करने जा रही है। इस बार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कंपनी तीन कॉन्सेप मॉडल महिंद्रा विजन टी ( Vision T), विजन एस (Vision S) और विजन एसएक्सटी (Vision SXT) से पर्दा उठेगा। हाल ही में कंपनी द्वारा टीजर दिखाया गया था। जारी टीजर में साइड प्रोफाइल की झलक देखने को मिलती है। आइए जानते हैं, कि ये गाड़ियां कितनी अलग होने वाली हैं।

Mahindra Vision S में क्या खास मिलेगा?

सबसे पहले हम महिंद्रा की विजन एस के बारे में जिक्र करते हैं। जारी टीजर के अनुसार, इस कार का डिजाइन हाई ग्राउंड क्लियरेंस के साथ मस्कुलर एसयूवी वाली है। इस गाड़ी में केवल व्हील आर्च, मोटे टायर्स, ऊंचा स्टांस और फ्लैट फ्रंट जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह कार या तो न्यू जेनरेशन बोलेरा नियो (New Generation Bolero Neo) हो सकती है या फिर स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) इलेक्ट्रिक अवतार हो सकती है।

ये भी पढ़ें- जबरदस्त होंगे रेनो की कॉम्पैक्ट SUV के ये 3 फीचर्स, जानें किस दिन लॉन्च होगी यह गाड़ी

Mahindra Vision SXT में क्या खास मिलेगा?

महिंद्रा की तीसरी विजन एसएक्सटी का डिजाइन फ्लैट बोनट, हाई स्टांस और ईवी ट्रक जैसी बॉडी वाली हो सकता है। इस कार में हैवी टायर्स, सस्पेंशन हाइलाइट्स और ऑफ रोड बंपर मिलने की उम्मीद है। इंडिया में यह फर्स्ट लाइफस्टाइल इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक हो सकता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि महिंद्रा कंपनी इस मॉडल से एडवेंचर और यूटिलिटी दोनों को टारगेट कर रही है।

Mahindra Vision T में क्या खास होगा?

महिंद्रा विजन टी के बारे में बात करें, तो इस गाड़ी का डिजाइन बॉक्सी और मस्कुलर लुक है। पहली झलक में यह कार Thar.e जैसी नजर आई है। इस कार में उभरे हुए व्हील आर्च जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें चंकी ऑफ रोड टायर्स लगाए गए हैं। इसके अलावा टीजर में इसके सस्पेंशन सेटअप की हल्की झलक दिखी थी। विजन टी का संभावित पावरट्रेन फुली इलेक्ट्रिक होने की उम्मीद है। इसका अनुमान भी लगाया जा रहा है कि थार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट फ्यूचर में ईवी ऑफ रोड सेगमेंट को लीड कर सकता है।

ये भी पढ़ें- Maruti 'Fronx' को चुनौती देने आई इस ब्रांड की नई कार, मिलेंगे ये 5 दिल जीतने वाले फीचर्स

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra