
ऑटो डेस्क: स्मार्टफोन के बाद अब कार बाजार में शाओमी (Xioami) कंपनी ने तहलका मचा दिया है। खासकर चीन के लोग इस कंपनी की कार के पीछे दीवाने हो गए हैं। जी हां, इस कंपनी ने फर्स्ट टाइम जब एसयूवी7 कार को मार्केट में लॉन्च किया था, तब इस इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग चालू होते ही लोग इसके पीछे पड़ गए थे। अब हाल ही में लॉन्च हुई शाओमी वाईयू7 (Xiaomi YU7) के लिए भी चीन में अफरातफरी मच गई है।
भारत का पड़ोसी देश चीन में शाओमी कंपनी की कारों की पॉपुलैरिटी का आंकड़ा देखें, तो यह कार जब 26 जून को लॉन्च हुई थी उसके बाद इसकी बुकिंग स्टार्ट हो गई। बुकिंग शूरू होने के 3 मिनट के भीतर ही 2,00,000 लोगों ने इस इलेक्ट्रिक कार को बुक कर लिया। वहीं, महज 60 मिनट में यह आंकड़ा 2,89,000 पर जा पहुंचा। ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात ये रही कि पहले माह में कंपनी ने 6,024 कस्टमर्स को Xiaomi YU7 कार डिलीवर कर दी। लेकिन इस कार की बुकिंग भारी संख्या में हुई है।
शाओमी कंपनी की चीन में वर्तमान में मौजूद मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर काम डालें, तो उसमें 12 महीने में केवल 1,50,000 कारों का निर्माण हो पाएगा। ऐसे में कंपनी फेज 2 में गाड़ियों का प्रोडक्शन बढ़ाने के ऊपर जोर दे रही है। इससे ग्राहकों की मांग जल्द पूरी की जा सकती है। लिहाजा आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा मार्केट में लाई गई एसयूवी इस समय केवल चीन के ऑटो मार्केट में ही उपलब्ध है। इसके कुल तीन वेरिएंट ही मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- Maruti 'Fronx' को चुनौती देने आई इस ब्रांड की नई कार, मिलेंगे ये 5 दिल जीतने वाले फीचर्स
Xiaomi YU7 इलेक्ट्रिक कार की खासियत देखें, तो इसमें 96.3kWh और 101.7kWh का दो बैटरी पैक लगाया गया है। सिंगल चार्ज में यह कार 760 KM और 835 KM दौड़ सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार 320PS पावर और 690PS पावर जेनरेट करती है। सिर्फ 3.2 सेकंड में ही यह कर 0 से 100 की रफ्तार पकड़ सकती है। Xiaomi YU7 सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने के बाद 620 KM रेंज दे सकती है।
Xiaomi YU7 की कीमत पर नजर डालें, तो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 30.29 लाख (भारतीय रुपए) है। YU7 प्रो वेरिएंट लेने के लिए 32.24 लाख रुपए की कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा YUV7 मैक्स के लिए 39.42 लाख रुपए लगते हैं। टेस्ला वाई से कम कीमत होने के कारण यह चीन में डिमांडेबल कार है।
ये भी पढ़ें- Toyota की इन 5 धांसू कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, एक पर तो मिलेगा ₹1 लाख तक डिस्काउंट