Maruti 'Fronx' को चुनौती देने आई इस ब्रांड की नई कार, मिलेंगे ये 5 दिल जीतने वाले फीचर्स

Published : Aug 12, 2025, 04:23 PM IST
Citroen C3X SUV

सार

Citroen C3X SUV: सिट्रोएन कार कंपनी ने इंडिया में नई सी 3एक्स एसयूवी कार को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.91 लाख रुपए है। इसमें HALO 360 डिग्री कैमरा सिस्टम मिलेगा। भारत में इसका मुकाबला ह्युंडई और मारुति की पॉपुलर कारों से होगा। 

ऑटो डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Citroen कार कंपनी ने अपनी नई C3X एसयूवी लॉन्च की है। यह कार रेनो काइगर और टाटा पंच जैसी कारों को टक्कर देने वाली है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.91 लाख रुपए रखी है। इस एसयूवी को लॉन्च करने के पीछे की मुख्य वजह ये है कि कंपनी बिक्री को तेज करना चाहती है। न्यू कार Citroen सी3 पर बेस्ड है, लेकिन इसमें जबरदस्त फीचर्स और लाजवाब सुविधाएं दी गई हैं। आइए इस कार के 5 धांसू फीचर्स पर नजर डालते हैं।

Citroen C3X SUV इंजन और क्षमता

Citroen C3X SUV कार में 2 पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे। जिसमें पहला 1.2 लीटर प्योरटेक 82 नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। वहीं, दूसरा 1.2 लीटर प्योरटेक 110 टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। कंपनी के दावे के मुताबिक, 10 सेकंड में यह कार 0 से 100 KM की स्पीड पकड़ लेगी। यह कार 19.3 kmpl माइलेज दे सकती है।

Citroen C3X कम्फर्ट और सुरक्षा

कंपनी की नई एसयूवी कार में एडवांस सस्पेंशन मिलता है। खासतौर पर इसे इंडियन सड़कों पर ट्यून किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इससे फ्लाइंग कारपेट जैसी स्मूद राइड मिलती है। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के भी विशेष ध्यान रखा गया था। सेफ्टी फीचर्स के रूप में इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), हिल होल्ड एसिस्ट, चाइल्ड सीट माउंट और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- Toyota की इन 5 धांसू कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, एक पर तो मिलेगा ₹1 लाख तक डिस्काउंट

Citroen C3X मॉडर्न फीचर्स

कंपनी ने सी3 के मुकाबले सी3एक्स में लाजवाब मॉडर्न फीचर्स लगाए हैं। इसमें पुश स्टार्ट सिस्टम और प्रोक्सी सेंस पेसिव एंट्री, क्रूज कंट्रोल स्पीड मीटर के साथ, HALO 360 डिग्री कैमरा, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, LED DRLs और LED इंटीरियर लाइट, सेगमेंट फर्स्ट हैंड फ्री एक्सेस जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक AC कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट (सी टाइप) मिलेगा।

Citroen C3X कीमत

Citroen C3X की नेचुरली एस्पिरेटेड मैनुअल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 91 हजार रुपए है। वहीं, टॉप वेरिएंट के लिए आपको 9 लाख 89 हजार रुपए (एक्स शोरूम) देने होंगे। कस्टमर्स कुछ वेरिएंट्स में HALO 360 डिग्री कैमरा सिस्टम को पेड एड ऑन के रूप में खरीद सकते हैं।

Citroen C3X बुकिंग और मुकाबला

Citroen C3X SUV कार की बुकिंग कंपनी ने स्टार्ट कर दी है। इसकी डिलीवरी सितंबर 2025 में शुरू हो जाएगी। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस कार की सीधी टक्कर Maruti की Fronx और Hyundai की Exter से होने वाली है।

ये भी पढ़ें- Tata Cars Offers: टाटा मोटर्स की इन 5 कारों पर मची लूट, कंपनी दे रही ₹1 लाख तक बंपर छूट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Hyundai i20 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ दिसंबर 2025 तक!
Mahindra Offers: महिंद्रा की इस SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट