15 अगस्त पर घर लाना है न्यू 4-व्हीलर? इस इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 315 KM है रेंज

Published : Aug 10, 2025, 10:02 AM IST
Tata Tiago electric car discount offers

सार

Tata Tiago August Offer: टाटा मोटर्स की गाड़ियां भारतीय ग्राहकों के बीच धूम मचा रही हैं। कम्पनी की इलेक्ट्रिक कार पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इस कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मिलते हैं।  

ऑटोमोबाइल डेस्क: अगस्त का महीना कार खरीदारों के बीच कई बड़े ऑफर लेकर आया है। अगर आपके दिमाग में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर टाटा कंपनी की कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बन रहा है, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, टाटा मोटर्स अगस्त 2025 के दौरान कस्टमर्स को अपने कई मॉडलों पर बंपर छूट दे रही है। इसी में ग्राहकों को टाटा टियागो ईवी पर अधिकतम 55 हजार रुपए तक की बचत हो सकती है।

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार पर क्या छूट है?

टाटा मोटर्स की तरफ से मिल रहे इस ऑफर में 20 हजार रुपए का कंज्यूमर डिस्काउंट और 30 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। Tata Tiago EV पर दी जा रही इस छूट की विशेष जानकारी के लिए आप अपने नियम बाय डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि इस कार की खासियत क्या है?

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी है?

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार की कीमत पर नजर डालें, तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। वहीं, इस कार के टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको 11.14 लाख रुपए (एक्स शोरूम) देने होंगे। इसके अलावा इंश्योरेंस और RTO के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा।

ये भी पढ़ें- अगस्त में लगा डिस्काउंट मिला! होंडा कंपनी की इस कार पर मिल रही छूट, जानें कितना होगा लाभ?

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कैसी है?

Tata Tiago कार में कस्टमर्स को 2 बैटरी पैक का विकल्प मिल जाता है। पहला 19.2kWh बैटरी से लैस है, तो वहीं दूसरे में 24kWh की बैटरी लगाई गई है। कंपनी स्मॉल बैटरी पैक से सिंगल चार्ज में कस्टमर्स को 250 किलोमीटर रेंज दे रही है, जबकि बड़ी बैटरी पैक के साथ यह रेंज 315 किलोमीटर तक है। इसका मतलब रेंज के मामले में यह कार काफी शानदार है।

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार में क्या फीचर्स मिलेंगे?

Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें 4 स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ORVM, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के तौर पर इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स लगे होंगे।

ये भी पढ़ें- भारत की मोस्ट सेलिंग कार पर भारी डिस्काउंट, कंपनी ने लाया जबरदस्त ऑफर... कीमत सिर्फ 5.78 लाख

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

SUV खरीदने का शानदार मौका! 3.25 लाख तक का बंपर डिस्काउंट
Hyundai i20 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ दिसंबर 2025 तक!