
ऑटोमोबाइल डेस्क: अगस्त का महीना कार खरीदारों के बीच कई बड़े ऑफर लेकर आया है। अगर आपके दिमाग में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर टाटा कंपनी की कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बन रहा है, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, टाटा मोटर्स अगस्त 2025 के दौरान कस्टमर्स को अपने कई मॉडलों पर बंपर छूट दे रही है। इसी में ग्राहकों को टाटा टियागो ईवी पर अधिकतम 55 हजार रुपए तक की बचत हो सकती है।
टाटा मोटर्स की तरफ से मिल रहे इस ऑफर में 20 हजार रुपए का कंज्यूमर डिस्काउंट और 30 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। Tata Tiago EV पर दी जा रही इस छूट की विशेष जानकारी के लिए आप अपने नियम बाय डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि इस कार की खासियत क्या है?
Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार की कीमत पर नजर डालें, तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। वहीं, इस कार के टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको 11.14 लाख रुपए (एक्स शोरूम) देने होंगे। इसके अलावा इंश्योरेंस और RTO के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा।
ये भी पढ़ें- अगस्त में लगा डिस्काउंट मिला! होंडा कंपनी की इस कार पर मिल रही छूट, जानें कितना होगा लाभ?
Tata Tiago कार में कस्टमर्स को 2 बैटरी पैक का विकल्प मिल जाता है। पहला 19.2kWh बैटरी से लैस है, तो वहीं दूसरे में 24kWh की बैटरी लगाई गई है। कंपनी स्मॉल बैटरी पैक से सिंगल चार्ज में कस्टमर्स को 250 किलोमीटर रेंज दे रही है, जबकि बड़ी बैटरी पैक के साथ यह रेंज 315 किलोमीटर तक है। इसका मतलब रेंज के मामले में यह कार काफी शानदार है।
Tata Tiago इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें 4 स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ORVM, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के तौर पर इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स लगे होंगे।
ये भी पढ़ें- भारत की मोस्ट सेलिंग कार पर भारी डिस्काउंट, कंपनी ने लाया जबरदस्त ऑफर... कीमत सिर्फ 5.78 लाख