
ऑटोमोबाइल डेस्क: अगस्त का महीना आते ही त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है। कार कम्पनियां इसे देखते हुए अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट देनी शुरू कर दी है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है। मारुति सुजुकी से लेकर होंडा जैसी बड़ी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त ऑफर निकाला है। होंडा की अमेज और सिटी जैसी सेडान के साथ एलिवेट जैसी एसयूवी मिलती है। अब जरा आप भी यह जान लें, कि होंडा की किन कारों पर कंपनी ऑफर दे रही है। अगर आप भी इस कंपनी की कार लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है।
होंडा कंपनी की सबसे किफायती कार अमेज पर कस्टमर्स को इस महीने 97,200 रुपए तक का फायदा मिल सकता है। सेकंड जेनरेशन अमेज के एस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रही है। वहीं, थर्ड जेनरेशन होंडा अमेज के टॉप वेरिएंट ZX पर 77,200 रुपए और मिड स्पेक VX मॉडल पर 67,200 रुपए तक का फायदा मिलेगा। अब आपको होंडा अमेज की कीमतों की बात करें, तो इस कॉम्पैक्ट सेडान की एक्स शोरूम कीमत प्राइस 8.10 लाख रुपए से शुरू होकर 11.20 लाख रुपए तक जाती है।
ये भी पढ़ें- देश की इस धांसू कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कंपनी का बड़ा ऐलान... कीमत सिर्फ ₹4.70 लाख
होंडा कंपनी की मिड साइज सिटी पर इस महीने कस्टमर्स को 1.07 लाख रुपए तक की छूट मिल सकती है। ऑफर का लाभ होंडा सिटी के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ ही हालिया लॉन्च सिटी स्पोर्ट एडिशन पर भी मिलेगा। कार खरीदने वाले या तो 94,000 रुपए का कैश डिस्काउंट वारंटी का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, यहां बता दें कि होंडा सिटी हाइब्रिड पर किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी। होंडा सिटी की मौजूदा शोरूम कीमत 12.38 लाख रुपए से स्टार्ट होकर 16.65 लाख रुपए तक जाती है।
होंडा कार्स इंडिया की मिड साइज कार एसयूवी एलिवेट पर इस अगस्त के महीने कस्टमर्स को 1.22 लाख रुपए तक का फायदा मिल सकता है। एलिवेट के टॉप वेरिएंट ZX पर सबसे ज्यादा 1.22 लाख रुपए तक का लाभ मिलेगा। वहीं, VX वेरिएंट पर 78 हजार रुपए तक को लाभ मिलेगा। एलिवेट के V वेरिएंट पर 58 हजार और SV वेरिएंट पर 25 हजार रुपए तक की छूट मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें- देश की मोस्ट पॉपुलर ब्रांड की 5 कारों पर मची लूट, कंपनी दे रही भारी छूट... जानें ऑफर और कीमत
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi