
ऑटोमोबाइल डेस्क: अगर आपके दिमाग में इस रक्षाबंधन पर एक नई कार घर लाने का प्लान चल रहा है, तो ये खबर आपके लिए ही है। देश की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी में शुमार रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) को आप खरीदते हैं, तो आपके 90,000 रुपए बच सकते हैं। इस कार के ऊपर कंपनी भारी छूट दे रही है। इसमें 40,000 कैश डिस्काउंट और 50,000 का एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस मिलेगा। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वेरिएंट के लिए 7.39 लाख रुपए लगते हैं।
रेनॉल्ट काइगर के इंजन पर नजर डालें, तो कंपनी ने इसमें 1.0 लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल पेट्रोल इंजन लगाया है। नेचुरली इंजन 72 bhp पावर और 96 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 100 bhp पावर और 150 nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं, AMT और CBT ट्रांसमिशन केवल नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल के साथ आता है।\
ये भी पढ़ें- देश की इस धांसू कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कंपनी का बड़ा ऐलान... कीमत सिर्फ ₹4.70 लाख
रेनॉल्ट काइगर कार में आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलेंगे। इसमें सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और 4 पावर विंडो स्टैंडर्ड, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले, रिवर्स पार्किंग सेंसर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और 16 इंच फ्लेक्स व्हील्स मिलते हैं। इसके अलावा RXZ में रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर लगाया गया है।
कंपनी ने Renault Kiger कार में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। इस कार को ग्लोबल NCAP से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसमें 4 एयरबैग्स मिलेंगे। इसके अलावा आगे और पीछे सीट बेल्ट के साथ प्रिटेंशनर और लोड लिमिटर भी दिया गया है। इसके साथ ही इंपैक्ट के समय अपने से ओपन होने वाला डोर, स्पीड के हिसाब से लॉन्च होने वाला डोर, एडजेस्टेबल हेडरेस्ट और सीट को 60:40 रेशियो में मोड़ने की सुविधा मिलती है। इस कार में बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी मिलती है।
ये भी पढ़ें- देश की मोस्ट पॉपुलर कार पर मची लूट, कंपनी दे रही भारी छूट... कीमत सिर्फ ₹4.23 लाख
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi