
ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अब बड़ी-बड़ी विदेशी कम्पनियों ने पैर जमाना शुरू कर दिया है। हाल ही में अमेरिकन कंपनी टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला शोरूम ओपन किया। अब उसके बाद एक और विदेशी कंपनी इंडियन मार्केट में अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए तैयार है। जी हां, वियतनाम की कंपनी VinFast की इंडिया में एंट्री हो चुकी है और तमिलनाडु के थूठुकुडी में अपना पहला प्लांट स्टार्ट किया है। इसमें 2 इलेक्ट्रिक एसयूवी (VF6 और VF7) का निर्माण होगा।
वीएफ6 एक स्मॉल और एंट्री लेवल कार होगी, जो सिंगल मोटर के साथ आएगी, जबकि वीएफ7 एक बड़ी और प्रीमियम एसयूवी होगी। इसमें सिंगल के साथ ड्युअल मोटर का विकल्प मिलेगा। VinFast के दो शोरूम (चेन्नई और गुजरात) में खुल चुके हैं। लेकिन, लॉन्च से पहले सबसे बड़ा प्रश्न यह है, कि इनकी कीमत क्या रहने वाली है? चलिए हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं।
VinFast कंपनी के द्वारा VF6 को कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में पेश किया जाने का प्लान है। वीएफ6 कंपनी की एंट्री लेवल होने वाली है, जिसमें सिंगल मोटर सेटअप मिलेगा। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इसकी सीधी टक्कर ह्युंडई क्रेटा ईवी, टाटा कर्व ईवी और महिंद्रा बीई.06 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगी। संभावना जताई जा रही है, कि VinFast VF6 की कीमत 20,00,000 रुपए के करीब हो सकती है।
VinFast की VF7 एक फ्लैगशिप एसयूवी होने वाली है। यह दो मोटर ऑप्शन के साथ पेश होगी, जिसमें एक सिंगल मोटर और एक ड्युअल मोटर (AWD) मिलेगा। इंडिया में इस कार की सीधी टक्कर महिंद्रा एसक्यूवी.ई9 और टाटा हैरियर ईवी से होने वाली है। इसमें ग्राहकों को दमदार रेंज और धांसू इंटीरियर फीचर मिलेंगे। भारत में इसकी कीमत 30,00,000 रुपए के करीब हो सकती है। इसका बेस मॉडल लगभग 28 लाख का हो सकता है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 30 लाख होने की उम्मीद है।
भारत के ऑटो सेक्टर में लॉन्च होने वाले मॉडलों में VinFast ने कुछ बदलाव किए हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव ग्राउंड क्लियरेंस है, जो 190mm हो गया है। यह भारतीय सड़कों पर पूरी तरह से चलने में सक्षम होगी। इसके अलावा इसमें अलग-अलग इंटीरियर कलर ऑप्शन, जो इंडियन यूजर्स को लुभा सके, वो शामिल किए गए हैं। इसके अलावा बड़ा केबिन स्पेस और लग्जरी टच भी मिलने वाला है। भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर कंपनी इसे तैयार करने में लगी हुई है।