
ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत में रेनॉल्ट कंपनी की कारें धूम मचा रही हैं। इसी बीच रेनो इंडिया ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी 4 व्हीलर्स के लिए भारी दिया छूट का अनाउसमेंट किया है। इस अगस्त के महीने में कंपनी अपने सबसे सस्ती हैचबैक कार Renault Kwid पर भी जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। अगर इस महीने में कस्टमर्स क्विड को खरीदने जाते हैं तो उन्हें 65 हजार रुपए का फायदा होगा।
रेनॉल्ट क्विड खरीदने वाले ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस या क्रैपेज बोनस जैसे फायदे मिलेंगे। बता दें, कि इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,69,955 रुपए है। इसके ऑफर डिटेल पर नजर घुमाएं, तो 20 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट, 45 हजार रुपए तक का एक्सचेंज या स्क्रैप बोनस मिलेगा।
अब Renault Kwid कार की इंजन पर नजर डालें, तो इसमें कंपनी ने 999cc का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 68 bhp पावर और 91 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार की लेंथ 3731mm है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 184mm है। इसमें 279 लीटर बूट स्पेस भी मिलता है। इसे आप 5 ड्युअल टोन कलर विकल्प के साथ खरीद सकते हैं। इसमें 3 नए ड्युअल टोन जोड़े गए हैं। क्विड की सबसे लो मॉडल की कीमत 4.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है।
ये भी पढ़ें- देश की मोस्ट पॉपुलर कार पर मची लूट, कंपनी दे रही भारी छूट... कीमत सिर्फ ₹4.23 लाख
रेनॉल्ट क्विड के आरएक्सएल (ओ) मॉडल में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसे ऑटोमोबाइल सेक्टर में टचस्क्रीन मीडिया NAV के साथ सबसे सस्ती कार बनाता है। मार्केट में ऑटोमैटिक गाड़ियों की लागतार बिक्री को देखते हुए कंपनी ने 2024 क्विड रेंज का RLX (ओ) ईजी आर एएमटी वेरिएंट पेश किया है।
Renault Kwid कार में कंपनी ने सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। इसके सभी वेरिएंट्स में अब सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है। स्टैंडर्ड तौर पर 14 से अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ क्विड अपने सेगमेंट की सबसे अधिक सेफ कार मानी जाती है। इसमें हिल होल्ड एसिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे सेफ्टी फीचर्स लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- ₹2 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके Maruti Suzuki WagonR लेने पर मंथली EMI कितनी बनेगी?
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi