₹2 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके Maruti Suzuki WagonR लेने पर मंथली EMI कितनी बनेगी?

Published : Aug 06, 2025, 11:17 AM IST
Maruti suzuki Wagonr

सार

Maruti Suzuki WagonR Finance Details: देश में मारुति सुजुकी कंपनी की वैगनआर कार काफी पॉपुलर है। फैमिली वालों के लिए यह किफायती और दमदार विकल्प बनी हुई है। इसकी कीमत 5.64 लाख रुपए से शुरू होती है। इसे आप 2 लाख के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: इंडियन ऑटो मार्केट में हैचबैक सेगमेंट में कई ऑटोमेकर अपनी कारों को पेश करती हैं। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी कंपनी भी वैगनआर को ऑफर करती है। अगर आपके दिमाग में Maruti Suzuki WagonR का बेस मॉडल खरीदने का प्लान चल रहा है, यह खबर आपके लिए ही है। हम आपको इस आर्टिकल में मारुति वैगनआर के बेस वेरिएंट (LXI, Petrol) को फाइनेंस पर खरीदने की पूरी डिटेल्स देंगे। आइए जानते हैं कि इसे घर लाने के लिए कितना डाउन पेमेंट करना होगा और मंथली EMI कितनी बनेगी।

Maruti Suzuki WagonR की कीमत कितनी है?

Maruti Suzuki WagonR कार की कीमत पर सबसे पहले नजर डालते हैं। इसकी एक्स शोरूम, दिल्ली में कीमत 5.64 लाख रुपए है। वहीं, इसकी ऑन रोड प्राइस 6,14,762 रुपए होगी। इसमें 22,580 रूपए का RTO और 27,682 रुपए इंश्योरेंस चार्ज शामिल होंगे।

Maruti Suzuki WagonR डाउन पेमेंट और मंथली EMI

अगर आप Maruti Suzuki WagonR कार को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं, तो उसके आप 2,00,000 रुपए डाउन पेमेंट कर सकते हैं। इतना डाउन पेमेंट करने के बाद आपको कोई बैंक या फाइनेंस कंपनी 4,14,762 रुपए का कार लोन देगी। अगर आपको वह लोन 9% ब्याज दर पर 7 साल के लिए मिलता है, तो हर महीने मंथली EMI 8,610 रुपए की बनेगी। 72 महीने तक आपको 8,610 रुपए देने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- ₹5 लाख डाउन पेमेंट करके Mahindra XUV700 खरीदने पर मंथली EMI कितनी बनेगी? जानें पूरी डिटेल्स

Maruti Suzuki WagonR फाइनेंस पर कितनी महंगी पड़ेगी?

मारुति सुजुकी की इस WagonR कार को खरीदने के लिए अगर आप यह लोन 9% की ब्याज दर पर 7 वर्ष के लिए लेते हैं, तो आपको कुल 1,01,825 रुपए ब्याज के रूप में देना पड़ेगा। जिसके बाद आपको इस कार का बेस मॉडल (LXI, Petrol) कुल (1.01 लाख रुपए इंट्रेस्ट रेट और 2 वर्ष डाउन पेमेंट मिलाकर) 7,16,587 रुपए की पड़ेगी।

Maruti Suzuki WagonR इंजन और फीचर्स

इंजन: इसमें आपको 1 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है। यह इंजन 67 PS पावर और 89 NM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, 1.2 लीटर NA इंजन 90 PS पावर और 113 NM टॉर्क जेनरेट करता है। इसका सीएनजी वेरिएंट 57 PS पावर और 82 NM टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

फीचर्स: 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर साउंड, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिमोट कीलेस एंट्री, ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स और हिल होल्ड एसिस्ट।

ये भी पढ़ें- भारत में छा गई विदेशी कंपनी की ये कार, 7 महीनों में ग्राहकों ने बना दिया नंबर-1... जानें खासियत

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra