Hyundai Creta: ह्युंडई क्रेटा की डिमांड भारत में काफी ज्यादा बढ़ रही है। साल 2025 में अब तक कंपनी ने 1.17 लाख यूनिट्स सेल कर दी है। यह कार पेट्रोल और डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी उपलब्ध है। ईवी की रेंज 473 किमी है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: इंडियन ग्राहकों के बीच Hyundai कंपनी की Creta कार की पॉपुलैरिटी वर्तमान में काफी बढ़ गई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2025 की शुरुआत से लेकर जुलाई तक इस कार की 1.17 लाख यूनिट्स से ज्यादा बिक्री हो चुकी है। ये आंकड़े केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इस बात का सबूत है कि 10 वर्षों के बाद भी Creta कार की लोकप्रियता ग्राहकों के लिए कम नहीं हुई है। अपने नए अपडेट्स, इलेक्ट्रिक मॉडल और धांसू फीचर्स की बदौलत इस कार ने कस्टमर्स का दिल जीता है।

Hyundai Creta भारत में क्यों ज्यादा पॉपुलर है?

Hyundai Creta की लोकप्रियता के पीछे की सबसे बड़ी वजह समय के मुताबिक इसका अपग्रेडेशन होना है। 2024 में इसकी डिजाइन और इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में इस कार की मांग अधिक बढ़ गई। बता दें, 10 साल पहले यानी साल 2015 में इंडिया में लॉन्च हुई Creta अभी तक धूम मचा रही है। मार्केट में ह्युंडई क्रेटा ईवी भी अब उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- क्या Maruti WagonR को ₹50000 डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं? जानें प्राइस और EMI Plans

Hyundai Creta का इंजन कितना पावरफुल है?

Hyundai Creta के इंजन पर नजर डालें तो इसमें 1.5 लीटर, पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं। इसके अलावा गियरबॉक्स विकल्प में 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 7 स्पीड DCT शामिल हैं। इंडिया में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.11 लाख रुपए हैं। वहीं, इस कार के टॉप मॉडल के लिए आपको 20.50 लाख रुपए तक देने पड़ सकते हैं।

Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक वेरिएंट कैसा है?

Hyundai Creta इलेक्ट्रिक कार की बात करें, तो इसमें दो बैटरी (51.4kWh और 42kWh) विकल्प मिलते हैं। 51.4kWh बैटरी वेरिएंट की रेंज 473 किलोमीटर बताई जाती है, जबकि 42kWh वेरिएंट की रेंज 390 KM है। इस बैटरी में इतना अधिक पावर है, कि सिर्फ 7.9 सेकंड में यह कार 0 से 100 की स्पीड पकड़ सकती है। इंडियन ऑटो मार्केट में इस ईवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने ऑटो सेक्टर में मचाई धूम! जुलाई में बेच डाली 1.80+ लाख कारें, जानें कौन-सी बिकी सबसे ज्यादा?