
ऑटोमोबाइल डेस्क: महिंद्रा कंपनी की एसयूवी कारों का डिमांड इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी ज्यादा है। ग्राहकों के बीच कंपनी की मिड-साइज सेगमेंट में XUV700 का जबरदस्त क्रेज है। महिंद्रा एक्सयूवी700 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपए है, जो हर महीने कंपनी की टॉप-3 बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शामिल है।
Mahindra XUV700 में 1999cc का पेट्रोल और 2198cc डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन 152 bhp पावर और 360 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि डीजल इंजन 197 bhp पावर और 450 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
Mahindra XUV700 एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ ही फॉरवर्ड-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन भी मिलते हैं। लुक और फीचर्स के मामले में यह कार काफी शानदार है। इस कार को ग्लोबल-NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। महिंद्रा की इस कार ने हाल ही में 3,00,000 लाख यूनिट्स बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। जल्द ही इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी आने वाला है, जिसमें काफी कॉस्मेटिक चेंजेस देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- भारत में छा गई विदेशी कंपनी की ये कार, 7 महीनों में ग्राहकों ने बना दिया नंबर-1... जानें खासियत
महिंद्रा एक्सयूवी700 को आप फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं, तो यह काफी आसान है। इस कार को 5,00,000 रुपए डाउन पेमेंट करके आप घर ला सकते हैं। बची हुई राशि आप कार लोन के रूप में ले सकते हैं। उसके बाद 5 साल की अवधि में आप हर महीने तय की गई EMI भर सकते हैं। आइए इसके बारे में हम आपको अच्छे से बताते हैं।
अगर आप Mahindra XUV700 MX 7 सीटर को खरीदना चाहते हैं, जिसकी कीमत 14.49 लाख रुपए से शुरू होती है। इस कार की ऑन-रोड प्राइस 16.70 लाख रुपए के करीब होगी। अगर आप 5 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको कार लोन के रूप में 11.70 लाख रुपए बैंक से मिलेंगे। यह लोन आपको 10% ब्याज दर पर मिलेगा, जिसकी अवधि 5 साल होगी। ऐसे में आपका मासिक EMI किस्त 24,859 रुपए बनेगी। कुल ब्याज 3,21,543 रुपए होगी।
ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने ऑटो सेक्टर में मचाई धूम! जुलाई में बेच डाली 1.80+ लाख कारें, जानें कौन-सी बिकी सबसे ज्यादा?