
ऑटोमोबाइल डेस्क: मारुति सुजुकी कंपनी के पोर्टफोलियो में वैगनआर कार सबसे अधिक सेल होने वाली कार है। कई दशकों से यह कार लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इसका नया मॉडल साल 2019 में आया था, जिसके बाद इसकी बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला। ऐसे में कंपनी इस कार पर इस महीने यानी अगस्त में 1.21 लाख रुपए का जबदस्त छूट दे रही है।
मारुति सुजुकी वैगनआर कार को खरीदने पर 60 हजार रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, अपग्रेड बोनस, स्क्रैपेज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। इसके साथ 60,790 रुपए की कॉम्पिमेट्री किट भी कंपनी की ओर से मिल रही है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपए है और यह 7.62 लाख रुपए तक जाती है। आइए इसके ऊपर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें- देश की मोस्ट पॉपुलर ब्रांड की 5 कारों पर मची लूट, कंपनी दे रही भारी छूट... जानें ऑफर और कीमत
मारुति सुजुकी वैगनआर के इंजन पर नजर डालें, तो इसमें ड्युअल जेट VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0 लीटर, 3 सिंगल सिलेंडर पेट्रोल और 1.2 चार सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। 1.0 लीटर इंजन के लिए कंपनी कार पर 25.19 kmpl माइलेज क्लेम्ड करती है। सीएनजी वेरिएंट (LXI और VXI) का माइलेज 34.05 km/kg है। 1.2 लीटर K सीरीज ड्युअल जेट VVT इंजन की दावा की गई फ्यूल एफिशियंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS/ZXI+AGS TRIMS) है।
मारुति सुजुकी वैगनआर की फिचर्स की बात करें, तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड बेस्ड सर्विस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, AMT में हिल होल्ड एसिस्ट, माउंटेड कंट्रोल, 4 स्पीकर साउंड, एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स और ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- वियतनाम की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार ब्रांड अब इंडिया में मचाएगी धूम, जानें क्या होगी कीमत और खासियत?