
ऑटोमोबाइल डेस्क: एक तरफ जहां भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो मार्केट है, तो वहीं पाकिस्तान का कहीं दूर-दूर तक नाम नहीं है। इंडिया में विश्व की एक से बढ़कर एक बड़ी और पॉपुलर कम्पनियां अपनी कारें बेच रही हैं। टेस्ला से लेकर टोयोटा तक की कारें भारतीय सड़कों पर धूम मचा रही हैं। 20 लाख की कीमत से भारत में टोयोटा की कारें बिकती हैं। इसके अलावा मारुति की अल्टो के10 इंडिया की मोस्ट सेलिंग कार है। वहीं, इस कार को पाकिस्तान में खरीदने के लिए लोगों को पापड़ बेलने पड़ते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक पाकिस्तानी व्यक्ति अल्टो कार खरीद रहा है। लेकिन उसकी कीमत देख आपके होश उड़ जाएंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें जैकी यादव नामक एक्स हैंडल पर आप देख सकते हैं कि एक पाकिस्तानी अल्टो कार साथ खड़ा नजर आ रहा है। इस तस्वीर को देख ऐसा लग रहा है, जैसे यह अल्टो कार उस पाकिस्तानी आदमी के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस पोस्ट पर लिखा गया कैप्शन देख आपकी हंसी छूट जाएगी। आइए उसपर नजर डालते हैं।
Jaiky Yadav ने X हैंडल पर कैप्शन में लिखा "यार भाई वीडियो देखकर मैं ये सोचता हूं कि भला ये लोग किस दुनिया में जी रहे हैं। गाड़ी अल्टो, मॉडल 2022, रेट 37 लाख 50 हजार, स्थान कराची, फर्स्ट ऑनर। पाकिस्तान में सेकंड हैंड अल्टो जब इतने की मिल रही है, तो फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए तो इन्हें पूरा पाकिस्तान बेचना पड़ जाएगा।"
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में 1 महीने में कितनी कारें बिकती हैं? आंकड़े देखकर छूट जाएगी हंसी
पाकिस्तान में भी सुजुकी कंपनी अपनी अल्टो कार बेचती है। जहां इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 23.80 लाख रुपए है। इसका मतलब इस कार को खरीदने के लिए पाकिस्तानी आवाम को दिन रात एक करना पड़ेगा। वहां के आम लोग तो इसे लेने के लिए सपने भी नहीं देख सकते हैं। वहीं, अल्टो कार भारत की सबसे सस्ती कारों में से एक मानी जाती है।
इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति सुजुकी अल्टो कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.45 लाख रुपए है। वहीं अल्टो के10 की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 4.23 लाख रुपए है। भारत के मुकाबले पाकिस्तान में अल्टो कार की कीमत 6 गुना अधिक है।
इंडिया में इतनी कीमत पर आप BMW और Audi A4 जैसी कार खरीद सकते हैं। भारत में BMW 2 सीरीज ग्रेन कूप की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44 लाख रुपए है। इसका मतलब थोड़े और पैसे जोड़कर BMW की सवारी कर सकते हैं। वहीं, Toyota Fortuner लेने के लिए आपको भारत में 36.20 लाख रुपए (शुरुआती एक्स शोरूम) देने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- 8 करोड़ की इस पीले रंग के पैकेट ने मचाई खलबली, भारत से पाकिस्तान तक मचा हड़कंप
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi