Bikaner Heroin Seizure: राजस्थान के बीकानेर बॉर्डर के खाजूवाला में एक खेत से पीले पैकेट में करीब 10 करोड़ की हेरोइन मिली। बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा भेजी गई यह खेप जब्त कर स्थानीय ग्रामीणों से सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। 

Rajasthan Border Security : राजस्थान के बीकानेर शहर में आज तड़के बड़ी हलचल हुई है। बीएसएफ और लोकल पुलिस एक्टिव मोड पर है और स्थानीय ग्रामीणों से लगातार संपर्क बनाए हुए है। मामला करीब आठ से दस करोड़ रुपए की ड्रग्स का है जो पीले रंग के एक पैकेट में बरामद हुई है। बीकानेर के खाजूवाला इलाके में स्थित एक किसान के खेत से यह पैकेट मिला है। खाजूवाला इलाके का बड़ा हिस्सा भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से टच होता है। यह हेरोईन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये भेजी गई है।

15 अगस्त के चलते भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर अलर्ट

बीएसएफ ऑफिसर्स ने बताया कि पंद्रह अगस्त को देखते हुए पहले ही बीएसएफ एक्टिव मोड पर है। 17 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बॉर्डर और आसपास के इलाकों में सर्च का दायरा बढ़ाया गया है। लोकल लोगों से भी लगातार सपंर्क है। इसी सर्च के दौरान आज ये पैकेट मिला। इसमें डेढ़ किलो से भी ज्यादा हेरोईन होने की जानकारी सामने आई है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब दस करोड़ रुपए तक है। यह पहला मामला नहीं है कि इस तरह से माल फेंका गया है। कुछ समय पहले खाजूवाला इलाके से ही करीब तीन सौ करोड़ रुपए के हेरोईन पैकेट बरामद किए गए थे।

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर 5 राज्यों से होती है टच

बता दें कि राजस्थान राज्य के करीब पांच शहर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से टच होते हैं। दोनों देश करीब एक हजार किलोमीटर की सीमा शेयर करते हैं। इनमें अधिकतर हिस्सा राजस्थान का ही आता है। राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर जिलों का हिस्सा बॉर्डर से टच होता है। इसके अलावा पंजाब राज्य का भी हिस्सा बॉर्डर से टच में है। बड़ी बॉर्डर होने के कारण आए दिन पाकिस्तान की ओर से हेरोईन तस्करी की जाती है। इस महीने में यह तीसरा केस है। इससे पहले एक बार करीब ढाई करोड की हेरोईन मिली है। उसके दो दिन बाद ही मेड इन चाइना ड्रोन बरामद किया गया है।