Ind vs Pak Auto Sales Comparison: पाकिस्तान में कार खरीदना किसी आम आदमी के बस की बात नहीं है। वहां जितनी कारें एक महीने में बिकती हैं, उतनी भारत में एक दिन में ही बिक जाती हैं। आइए जानते हैं कि इंडिया के सामने पाक की ऑटो इंडस्ट्रीज कहां है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज तेजी से विश्व पटल पर अपना पैर पसार रही है। अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार है। इंडिया का ऑटोमोबाइल उद्योग देश की कुल GDP में 60 प्रतिशत का योगदान देता है। वहीं, यह देश में 3 करोड़ लोगों को रोजगार दे रहा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अपने पड़ोसी देश में ऑटो इंडस्ट्रीज की क्या स्थिति है?

पॉपुलर ब्रांड्स में पाकिस्तान में रोकी बिक्री

दरअसल, हम बात पाकिस्तान की कर रहे हैं जहां की ऑटो मार्केट की हालात नाजुक है। बीते वर्ष 2024 के बाद वहां गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली। कई कार कंपनियों ने पाकिस्तान में अपने उत्पादन पर ब्रेक लगा दिया था। इंडिया को हथियारों की धमकी देने वाला पाक पिछले कई सालों से राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में उसकी ऑटो इंडस्ट्रीज भी खस्ता हाल है। चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान की ऑटो इंडस्ट्रीज इंडिया के सामने कहां टिकटी है।

पाकिस्तान में बिकने वाली कारों का हाल

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि FADA के अनुसार जहां इंडिया में इस वर्ष मार्च में 3,85,842 यूनिट कारें सेल हुई थीं। वहीं, पाकिस्तान में कार, पिकअप, लाइट कमर्शियल वाहन और जीप को मिलाकर कुल 11,098 यूनिट वाहनों की बिक्री हुई है। इसका मतलब पाकिस्तान में जितनी कारें एक महीने में सेल हुई हैं, उतनी भारत में एक दिन में ही बिक गईं। पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी डॉन के मुताबिक, इसी वर्ष 2025 में MOM कार बिक्री में 8 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

ये भी पढ़ें- भारत की मोस्ट सेलिंग कार पर भारी डिस्काउंट, कंपनी ने लाया जबरदस्त ऑफर... कीमत सिर्फ 5.78 लाख

पाकिस्तान में ऑटो इंडस्ट्री का बुरा हाल

इस आंकड़े से यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान की ऑटो इंडस्ट्रीज के दिन बिल्कुल भी अच्छे नहीं चल रहे हैं। पाकिस्तान की कार कम्पनियां एक साल में मुश्किल से केवल 1,00,000 कारें बेच पाती हैं। पाकिस्तान में कारों की डिमांड में कमी के चलते कम्पनियों को मुनाफा भी कम होता है। इसलिए पाकिस्तान में बड़ा निवेश करने से कम्पनियां डरती हैं।

पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर ऑटो कम्पनियां

पाकिस्तान के अंदर दोपहिया और तीनपहिया वाहनों की सेलिंग सालाना आधार पर (YOY) 34 प्रतिशत बढ़ी थी। लेकिन मासिक आधार पर (MOM) इसमें 3 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली थी। पाकिस्तान में मार्च 2025 तक कुल 1,25,311 यूनिट टू व्हीलर और थ्री व्हीलर गाड़ियों की बिक्री हुई थी। पाक में पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी एटलस होंडा, पाक सुजुकी और यामाहा शामिल हैं। इसके अलावा पाकिस्तान में रोड प्रिंस, DYL मोटरसाइकिल और यूनाइटेड ऑटो की मोटरसाइकिलें भी बिकती हैं।

ये भी पढ़ें- इस पॉपुलर ब्रांड की कार पर मिल रहा ₹90 हजार का बंपर डिस्काउंट, कंपनी ने ग्राहकों के लिए खोला पिटारा