जबरदस्त होंगे रेनो की कॉम्पैक्ट SUV के ये 3 फीचर्स, जानें किस दिन लॉन्च होगी यह गाड़ी

Published : Aug 13, 2025, 11:09 AM IST
2025 Renault Kiger Facelift

सार

Renault Kiger Facelift 2025: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में रेनो काइगर फेसलिफ्ट 2025 मॉडल दस्तक देने जा रही है। इसमें 2 इंजन का विकल्प मिलेगा। नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के 3 संभावित फीचर्स जानते हैं। 

2025 Renault Kiger Facelift: रेनो कार कंपनी की कारें भारतीय सड़कों पर धूम मचा रही हैं। ग्राहकों को इस कंपनी की गाड़ियां खूब पसंद आ रही हैं। इसी बीच रेनो काइगर फेसलिफ्ट वर्जन 24 अगस्त को मार्केट में दस्तक देने वाली है। ये भारत की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में से एक है। अब ये ऑल न्यू अवतार के साथ लॉन्च होने जा रही है। रेनॉल्ट Kiger को इंडिया में साल 2021 में लॉन्च किया गया था। अब ये नई कॉस्मेटिक अपडेटेड फीचर्स के साथ आ रही है।

लॉन्च से पहले कंपनी ने Kiger Facelift का टीजर जारी की थी। इसमें एसयूवी सी शेप टेल लैंप, शार्क फिन एंटीना और स्पोर्टी रियर बंपर दिखाई पड़ रही है। इस नई चमचमाती कार में एक नया और फ्रेश ग्रीन कलर विकल्प मिलेगा। आइए इसके 3 धांसू फीचर्स के बारे में जानते हैं।

2025 Renault Kiger Facelift में कैसा इंजन होगा?

रेनो काइगर फेसलिफ्ट 2025 मॉडल में पहले जैसे ही 2 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें पहला 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होगा। पहला इंजन 72 PS पावर और 96 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा, जबकि दूसरा 100 PS पावर और 160 NM टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और CBT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स रहेगा, जो पहले भी उपलब्ध था। इसके अलावा सीएनजी ऑप्शन भी डीलरशिप स्तर पर रेट्रोफिट के रूप में उपलब्ध रहेगा।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 3 मिनट मे 200000+ बुकिंग! ये है चीन की धांसू इलेक्ट्रिक कार... खासियत देख घूम जाएगा दिमाग

  • इंजन विकल्प- 2 (1.0 L नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.0 L, टर्बो पेट्रोल)
  • नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन - 72 PS, 96 NM
  • टर्बो पेट्रोल - 100 PS, 160 NM
  • गियरबॉक्स- 5 स्पीड मैन्युअल और CBT

2025 Renault Kiger Facelift का इंटीरियर कैसा रहेगा?

कंपनी द्वारा इस कार के इंटीरियर की जानकारी पूरी तरह से ऑफिशियल नहीं है। लेकिन, इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक नया फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, न्यू केबिन थीम और बैठने के लिए सीटों की न्यू अपहोल्स्ट्री मिलने की संभावना है। इसके अलावा ज्यादातर फीचर्स मौजूदा मॉडल के जैसे ही रह सकते हैं। इसमें 7 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटो AC जैसे फीचर्स मिलेंगे।

  • फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • केबिन थीम
  • अपहोल्स्ट्री
  • 7 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ऑटोमैटिक AC
  • वायरलेस चार्जिंग पोर्ट
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
  • एयर फिल्टर
  • एंबिएंट लाइटिंग

2025 Renault Kiger Facelift की कीमत कितनी होगी?

Renault Kiger Facelift 2025 मॉडल की कीमत अभी ऑफिशियल नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा मॉडल जितनी ही इसकी कीमत हो सकती है। मौजूदा मॉडल की कीमत 6.15 लाख रुपए से लेकर 11 लाख 23 हजार रुपए तक जाती है। इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इस कार की टक्कर Nissan Magnite और Mahindra XUV 3XO जैसी कारों से होगी।

ये भी पढ़ें- Maruti 'Fronx' को चुनौती देने आई इस ब्रांड की नई कार, मिलेंगे ये 5 दिल जीतने वाले फीचर्स

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Hyundai i20 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ दिसंबर 2025 तक!
Mahindra Offers: महिंद्रा की इस SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट