Hyundai की इस कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए क्या है खास

त्योहारों के बाद भी हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पर भारी छूट! डीलरशिप पर स्टॉक क्लियरेंस के चलते दो लाख तक के बेनिफिट्स। जानिए इसकी खासियत और कहाँ मिलेगा ये ऑफर।

वरात्रि और दशहरा के दौरान मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर अब लगभग ख़त्म हो चुके हैं। लेकिन कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने फ़ेस्टिव ऑफर दीपावली तक बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा, कुछ डीलरशिप पर उपलब्ध स्टॉक क्लीयरेंस मॉडल पर अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना इलेक्ट्रिक भी इसी लिस्ट में शामिल है। इस पर दो लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

हुंडई की इस कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

हुंडई ने अपनी वेबसाइट से कोना इलेक्ट्रिक को हटा दिया है। अब इस सेगमेंट में हुंडई सिर्फ़ आयोनिक 5 बेचती है। हालांकि, कोना इलेक्ट्रिक का स्टॉक अभी भी कई डीलरशिप पर उपलब्ध है और उसे क्लियर करने के लिए भारी छूट दी जा रही है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये है। 2019 में लॉन्च हुई कोना इलेक्ट्रिक, भारतीय बाजार में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल था। हालांकि, उसके बाद इसमें कोई खास अपडेट नहीं किए गए। पिछले कुछ महीनों में इसकी बिक्री में भी काफी गिरावट आई है। बड़ी छूट देने के बाद भी बिक्री में कोई सुधार नहीं हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसलिए कोना इलेक्ट्रिक की बिक्री बंद की जा रही है।

Latest Videos

सिंगल चार्ज में 490 किमी जाएगी हुंडई की यह कार

नई हुंडई कोना इलेक्ट्रिक 48.4 kWh और 65.4 kWh के दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 490 किलोमीटर की WLTP रेंज देती है। यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज मॉडल में उपलब्ध है। इसमें 12.3 इंच का डुअल स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, LED लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर जैसे आधुनिक फीचर्स मिलेंगे। इसके फ्रंट में रैपअराउंड लाइट बार, पिक्सल ग्राफिक्स एक्सटीरियर, शार्प लाइन्स और आयोनिक 5 जैसे स्प्लिट LED हेडलैंप हैं। कार की लंबाई 4,355 मिमी है, जो पुरानी कोना इलेक्ट्रिक से 150 मिमी ज्यादा है, जबकि व्हीलबेस में 25 मिमी की बढ़ोतरी की गई है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में क्या हैं एडवांस फीचर्स

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में बोस का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री, OTA अपडेट, हेड्स-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर टेलगेट जैसे प्रीमियम फीचर्स भी हैं।

ध्यान दें, ऊपर बताई गई छूट अलग-अलग स्रोतों के आधार पर दी गई है। आपके शहर या डीलरशिप पर यह छूट कम या ज्यादा हो सकती है। साथ ही, यह स्टॉक की उपलब्धता पर भी निर्भर करती है। यानी देश के अलग-अलग राज्यों, अलग-अलग इलाकों, हर शहर, डीलरशिप, स्टॉक, रंग और वेरिएंट के हिसाब से छूट अलग-अलग हो सकती है। कार खरीदने से पहले, कृपया डिस्काउंट से जुड़ी सभी जानकारी की पुष्टि कर लें। सटीक डिस्काउंट और अन्य जानकारी के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts