रक्षाबंधन पर Hyundai का बंपर धमाका! इस धांसू SUV पर मिल रहा ₹85000 का डिस्काउंट, कीमत 8 लाख से कम

Published : Aug 02, 2025, 10:14 AM IST
Hyundai venue car discount on raksha Bandhan

सार

August 2025 Discount: Hyundai की धांसू कार पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी अपनी कार पर 85,000 रुपए की बंपर छूट दे रही है। इसमें 6 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: Hyundai कार कंपनी ने अगस्त, 2025 के लिए अपनी गाड़ियों पर मिलने वाली छूट का अनाउसमेंट किया है। रक्षाबंधन के मौके पर कंपनी अपनी कारों पर फेस्टिव डिस्काउंट भी दे रही है। हालांकि, यह छूट डीलर्स की तरह से मिल रही है। इस मंथ आप Hyundai Venue कॉम्पैक्ट एसयूवी को घर लाते हैं, तब आपको 85 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलने वाला है। इस कार के ऊपर कंपनी पिछले महीने, जून में भी भारी छूट दे रही थी। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.94 लाख से है।

Hyundai Venue में कितना पावरफुल इंजन मिलेगा?

Hyundai Venue में मल्टीपल इंजन विकल्प मिलते हैं, जिन्हें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल के साथ आता है, जो 17.53 kmpl माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल iMT इंजन भी मिलेगा, जिसका माइलेज 18.07 kmpl है। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल DCT (ऑटोमैटिक) का माइलेज 18.31 kmpl और 1.5 लीटर डीजल मैनुअल का माइलेज 23.4 kmpl है।

ये भी पढ़ें- Mahindra से लेकर Ranault तक... अगस्त महीने में गदर काटने आ रही हैं ये कारें

Hyundai Venue में क्या फीचर्स मिलेंगे?

Hyundai Venue एसयूवी में आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलते हैं। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आजाद एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप मिलते हैं।

Hyundai Venue में क्या सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे?

इसमें कम्पनी ने राइडर्स की सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है। हुंडई वेन्यू में 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ऑटोमैटिक हेडलैंप, रियर कैमरा और हिल होल्ड एसिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai Venue की खासियत क्या है?

इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि इसमें टीएफटी मल्टी इंफॉर्मेशन (MID) के साथ डिजिटल क्लस्टर है। यह सटीक और सुलभ जानकारी के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस बढ़ाता है। अपने सेगमेंट में इस कार की सीधी टक्कर Maruti Suzuki Brezza, Skoa Kailaq, Mahindra XUV 3XO और Kia Sonet जैसे मॉडल से होती है।

ये भी पढ़ें- कम बजट में टोयोटा कार खरीदने का है प्लान? ये रही 5 सबसे दमदार विकल्प

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra