भारत में निर्मित Jeep Meridian SUV जल्द हो रही लॉन्च, दमदार 7-सीटर एसयूवी की देखें डिटेल

Jeep  कंपनी ने Meridian SUV को कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पर ले जाकर भारत में हर तरह के इलाके में टेस्टिंग की है, इसने बिना किसी रुकावट के बहुत कम समय में  5,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की है।

ऑटो डेस्क। देश में ग्राहकों को 5 सीटर के मुकाबले  7 सीटर गाड़ियां ज्यादा पसंद आ रही हैं। एमपीवी और एसयूवी की मांग बढ़ गई है। इस रुझान को देखते हुए जीप इंडिया भारत में पहली बार 7 सीटर एसयूवी लॉन्च करने जा रहा है। जीप इंडिया ने इस संबंध में आधिकारिक बयान में कहा है कि जीप इस साल देश में मेड इन इंडिया एसयूवी जीप मेरिडियन (Made in India SUV Jeep Meridian) लॉन्च करेगी। 

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन कराएंगे ऑटो उद्योग में इस देश की वापसी, 790 मिलियन डॉलर का lithium भंडार मौजूद

भारतीयों की जरुरत के हिसाब से की जा रही डिजाइन
स्टेलंटिस इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डॉयरेक्टर रोलैंड बूचारा (Roland Bouchara, CEO and Managing Director of Stelantis India) ने जीप मेरिडियन की लॉन्चिंग को लेकर कहा कि पूरी दुनिया में जीप ब्रांड की यात्रा लाजवाब, इसने एक लीजेंड्री की तरह व्यवहार किया है। कंपनी जीप मेरिडियन के जरिए इस सफर को निरंतर आगे ले जाने की कोशिशें कर रही है। कंपनी ने अपने प्लान के बारे में कहा कि इंडियन कस्टमर्स के लिए हम ऐसी एसयूवी बना रहे हैं, जो अपने आप में अद्भुत होगी। कंपनी इसका प्रोडक्शन भारत के महाराष्ट्र के पुणे के करीब रंजनगांव स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में करेगी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- भारत में कितना उपयोगी है कार में SUNROOF, फैशन के चक्कर में आफत तो नहीं मोल ले रहे, देखें पूरी डिटेल

5,000 किलोमीटर की दूरी तय की
जीप इंडिया के प्रमुख निपुण जे महाजन (Nipun J Mahajan, head of Jeep India) ने कहा कि कंपनी ने एसयूवी को कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पर ले जाकर भारत में हर तरह के इलाके में टेस्टिंग की है, इसने बिना किसी रुकावट के बहुत कम समय में  5,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की है।

ये भी पढ़ें- Renault ने गावों में डिजिटल साक्षरता के लिए उठाया बड़ा कदम, CSC e-Governance's को कारें की गिफ्ट

मध्य 2022 में होगी लॉन्च
जीप मेरिडियन की लॉन्चिंग की बात करें, तो कंपनी के मुताबिक इस गाड़ी को जून या जुलाई 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। जीप कंपनी  मरेडियन के लिए पूरी तैयारीकर चुकी है, इसका प्रोडक्शन लोकल स्तर पर ही किया जाएगा। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला किआ कैरेंस और इसके समकक्ष एसयूवी से होगा।

ये भी पढ़ें- 2022 Mercedes Maybach S-Class इस तारीख को होगी लॉन्च, देखें इसका दमदार इंजन और

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी