हमास से युद्ध के बीच इजराइल को एलन मस्क दे रहे एक चीज, वो भी बिल्कुल FREE

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एलन मस्क से कई यूजर्स ने पूछा कि मस्क गाजा पट्टी में लोगों के लिए क्या प्लानिंग कर रहे हैं? जिसका जवाब देते हुए टेस्ला सीईओ ने लिखा- मैं गाजा में उन लोगों की मदद करने को उत्सुक हूं, जो शांति के पक्ष में हैं।'

ऑटो डेस्क : हमास से युद्ध लड़ रहे इजरायल (Israel) को टेस्ला CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने एक सौगात दी है। 7 अक्टूबर से शुरू यह जंग लगातार चल रही है। दोनों तरफ से हजारों लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल गाजा पट्टी पर अटैक पर अटैक कर रहा है। इस बीच एलन मस्क ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल (Twitter) पर एक पोस्ट शेयर कर ऐलान किया कि इजलाइल में अगले आदेश तक टेस्ला के सभी सुपरचार्जर फ्री रहेंगे। बता दें कि कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इजरायल में टेस्ला के कम से कम 17 एक्टिव सुपरचार्जर्स हैं जो उत्तरी इजरायल से लेकर लेबनान बॉर्डर तक लगाए गए हैं। तेल अवीव और यरूशलेम के साथ ही लाल सागर पर इजराइल के दक्षिणी सिरे इलियट तक ये सुपरचार्जर लगे हुए हैं।

टेस्ला सुपरचार्जर के फायदे

Latest Videos

टेस्ला वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कई सुपरचार्जर को 2023 या 2024 में लगाने के लिए कई स्थानों को लिस्टेड भी किया गया है। हालांकि, यह लेटेस्ट जानकारी नहीं कि उन जगहों को लेकर साइट को आखिरी बार कब अपडेट किया गया था। टेस्ला सुपरचार्जर टेसला के इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के लिए फास्ट चार्जिंग स्टेशन हैं। टेस्ला के सुपरचार्जर 250 किलोवाट तक बिजली देने में सक्षम हैं। सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग से 200 मील तक जा सकते हैं।

यूक्रेन युद्ध के दौरान भी मस्क मुफ्त किए थे चार्जर

बता दें कि इसके पहले जब यूक्रेन और रूस का युद्ध चल रहा था, तब टेस्ला ने यूक्रेन में सुपरचार्जर मुफ्त में उपलब्ध कराए थे। इसके अलावा पोलैंड, स्लोवाकिया और हंगरी में युद्ध से प्रभावितों कोे लिए भी चुनिंदा सुपरचार्जर कंपनी ने उपलब्ध करवाए थे।

एलन मस्क से यूजर्स के सवाल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एलन मस्क की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने पूछा कि मस्क गाजा पट्टी में लोगों के लिए क्या प्लानिंग कर रहे हैं? जिसका जवाब देते हुए टेस्ला सीईओ ने लिखा- मैं गाजा में उन लोगों की मदद करने को उत्सुक हूं, जो शांति के पक्ष में हैं। हालांकि, उनके पास ऐसा करने का रास्ता नहीं है। मैं चाहता हूं कि सभी इंसान जाति, पंथ, धर्म या किसी दूसरी चीजें की परवाह किए बिना भी खुश और समृद्ध हों।'

इसे भी पढ़ें

इजराइल ने दुनिया को दी पांच जबरदस्त टेक्नोलॉजी, जानें कहां-कहां होते हैं यूज

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
महाकुंभ में लोगों को मौत के मुंह से बचाएगा यह रोबोट, नाम है रोबोटिक लाइफबॉय।Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज