Japan ने बनाई सड़क और रेल ट्रैक पर दौड़ने वाली बस, इस टेक्नालॉजी पर नहीं होगा भरोसा

जापान ने दुनिया का पहला डुअल मोड व्हीकल (DMV) तैयार किया है। यह व्हीकल सड़कों और रेल ट्रैक दोनों पर दौड़ाई जा सकती है। 25 दिसंबर को शनिवार को यह रेलबस दुनिया के सामने प्रदर्शित की है।
 

ऑटो डेस्क, Bus will run on both road and rail track : जापान नई टेक्नालॉजी के लिए जाना जाता है। भारत में बुलेट ट्रेन की नींव भी जापान की मदद से रखी जा रही है। वहीं अब इस देश ने दुनिया का पहला डुअल मोड व्हीकल (DMV) तैयार किया है। यह व्हीकल सड़कों और रेल ट्रैक दोनों पर दौड़ाई जा सकती है। 25 दिसंबर को शनिवार को यह रेलबस दुनिया के सामने प्रदर्शित की है।   ये एक मिनीबस के साइज की है, जब ये बस सड़कों पर दौड़ेंगी तो रबर के टायर इस्तेमाल करेगी। वहीं रेलवे ट्रैक पर ये बस स्टील व्हील्स पर रन करेगी। 

100 km/h की स्पीड
इस व्हीकल का इस्तेमाल ऐसी जगहों पर किया जा सकता है जहां आवागमन के साधन कम हैं। ये dual mode vehicle ऐसे जगहों के लिए बहुत मुफीद है जहां सड़कें और रेल पटरियां पैरेलल बिछाई जाती है। डुअल मोड व्हीकल का संचालन करने वाली Asa Coast रेलवे कंपनी के प्रमुख ने कहा कि इसका इस्तेमाल आसान है, इसमें व्यवस्थाओं में कोई बड़े चेंजेस नहीं करने पड़ते। इस डुअल मोड व्हीकल में एक बार में  21 यात्री सफर कर सकते हैं। रेल पटरियों पर यह 60 km/h की स्पीड देता है, वहीं ऑनरोड ये व्हीकल तकरीबन 100 km/h की स्पीड देता है। 

जापान में छोटे शहरों को करेगी कनेक्ट
dual mode vehicle मिनी बस कई रंगों में उपलब्ध कराई गई है। ये मिनी बस डीजल से संचालित होती हैं। कंपनी इसे साउथ जापान में शिकोकू द्वीप के तट के पास ऑपरेट किया जा रहा है। ये मिनी बस कम ट्रेन यहां कई छोटे शहरों को कनेक्ट करती है।   है। कंपनी के सीईओ ने उम्मीद जताई है कि यह परियोजना जापान के तोकुशिमा इलाके में भी लोगों को लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। जापान के इन नई मिनी बस कू पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। 

ये भी पढ़ें-
OLA S1 ELECTRIC SCOOTERS अब पहुंच रही आपके शहर, BHAVISH AGGARWAL ने कहा- डिलीवरी जारी है
Honda, Hero, Bajaj, Tvs की बाइक्स देती हैं 90 का माइलेज, कीमत भी बहुत कम, देखें सभी के फीचर्स
Hero MotoCorp ने दिया ग्राहकों को झटका, 6 महीने में तीसरी बार कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान
TVS Apache 165 'रेस परफॉर्मेंस' की केवल 200 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध, देखें इसकी खूबियां

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts