Jio-BP और Mahindra Group आए एक साथ, इस काम में करेंगे एक दूसरे का Cooperation

जियो-बीपी कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए Battery swapping technology विकल्प सहित ईवी और कम कार्बन उत्सर्जन तलाशने के लिए महिंद्रा समूह (Mahindra Group) के साथ एक एग्रीमेंट किया है।

ऑटो डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन के बीपी ने  महिंद्रा समूह (Reliance Industries Limited, Britain's BP and Mahindra Group) से एक बड़ी Partnerships की है। दोनों कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल और कम कार्बन उत्सर्जन के उपाय तलाशने के लिए महिंद्रा समूह के साथ एक समझौते पर साइन किए हैं। इस प्रयास से इलेक्ट्रिक वाहनों को जबरदस्त प्रमोशन मिलने की संभावना है। 

ज्वाइंट वेंचर में किया बड़ा ऐलान
जियो-बीपी कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए Battery swapping technology विकल्प सहित ईवी और कम कार्बन उत्सर्जन तलाशने के लिए महिंद्रा समूह (Mahindra Group) के साथ एक एग्रीमेंट किया है।  रिलायंस ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्ट और सेवाओं के निर्माण की खोज के अलावा, रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल) और महिंद्रा समूह के बीच एग्रीमेंट बिना किसी रुकावट के कार्बन उत्सर्जन कम करने और पारंपरिक ईंधन में तालमेल की पहचान करेगा।

Latest Videos

महिंद्रा ग्रुप अपने वाहनों में ईवी को देगी प्रोत्साहन
स्टेटमेंट के अनुसार, ‘‘memorandum of agreement में तिपहिया और चार पहिया (three wheeler and four wheeler) इलेक्ट्रिक वाहनों, क्वाड्रिसाइकिल (quadricycle) और ई-एससीवी (चार टन से कम के छोटे वाणिज्यिक वाहन) सहित महिंद्रा वाहनों के लिए जियो-बीपी द्वारा चार्जिंग संबंधी समाधान का मूल्यांकन भी शामिल है।" इसमें महिंद्रा ग्रुप के खुद के बेड़े के वाहन भी शामिल होंगे, जिसमें कैप्टिव फ्लीट और लास्ट माइल मोबिलिटी (last mile mobility) वाहन शामिल होंगे।

भारत में ईवी का इस्तेमाल बढ़ाने किए जाएंगे प्रयास
इस एग्रीमेंट का मुख्य उद्देश्य  (main motive) ईवी उत्पादों और सेवाओं के क्षेत्र में दोनों कंपनियों की क्षमता का दोहन करना है। भारत को दुनिया के समक्ष इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल में आगे खड़ा करना भी इसका उद्देश्य है, वहीं कंपनियां दुनिया में भी ईवी को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगी।  इस एमओयू में कहा गया है, 'महिंद्रा ग्रुप और उसके चैनल पार्टनर लोकेशन का मूल्यांकन जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशनों और ईवी चार्जिंग और स्वैपिंग प्वाइंट्स के अलावा मौजूदा जियो-बीपी स्टेशनों का इस्तेमाल करने के लिए किया जाएगा।'

 इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बढ़ रही तादाद 
electric vehicles को तेजी से अपनाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। जियो-बीपी इस मामले में लगातार आगे बढ़ रही है। दोनों कंपिनयों ने संयुक्त प्रयास के जरिए महाराष्ट्र में अपना पहला मोबिलिटी स्टेशन लॉन्च किया है, इसमें ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई ईंधन ऑप्शन उपलब्ध कराए गए हैं।

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price Today, 9 Dec 2021, 8 दिन में 10 फीसदी उछला Crude Oil, पेट्रोल और डीजल के दाम
Maruti Baleno Facelift ने दी दस्तक, देखें कितना खास है नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल
Hero Electric NYX HX : बेहद किफायती है हीरो की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 210km की रेंज मिलेगी
Triumph Tiger 1200 की लॉन्चिंग, कीमतऔर अंदाज के आगे लग्जरी कारें भी फेल, देखें इसके धांसू फीचर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना