Job Alert: 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, सीआईएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल जीडी पोस्ट पर निकली वैकेंसी

Published : Dec 21, 2021, 04:54 PM ISTUpdated : Dec 21, 2021, 05:04 PM IST
Job Alert: 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, सीआईएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल जीडी पोस्ट पर निकली वैकेंसी

सार

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा जिस खेल के तहत आवेदन कर रहे हैं उसमें स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिस्पर्धा की हो।

करियर डेस्क.  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में हेड कॉन्स्टेबल जेनरल ड्यूटी (GD) के पदों पर भर्तियां निकली है। सीआईएसएफ ने सैकड़ों पदों पर जीडी हेड कॉन्स्टेबल वैकेंसी 2021 (Constable GD Recruitment) का नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स सीआईएसएफ की वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर इस नौकरी की डीटेल चेक कर सकते हैं। अगर आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है, तो यह आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।

वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम – हेड कॉन्स्टेबल जीडी (Head Constable GD)
पदों की संख्या – 249

पे स्केल
इन पदों पर आपको पे मैट्रिक्ल लेवल 4 के तहत 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये प्रति माह के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इस पे स्केल के साथ-साथ केंद्र सरकार के नियमानुसार अन्य भत्तों के साथ पूरी सैलरी मिलेगी। ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही हैं। एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बास्केट बॉल, जिम्नास्टिक्स, फुटबॉल, हॉकी, हैंड बॉल, जूडो समेत कई खेल के खिलाड़ियों के लिए मौका है। 

अनिवार्य योग्यता
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा जिस खेल के तहत आवेदन कर रहे हैं उसमें स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिस्पर्धा की हो। आवेदकों की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 23 साल के बीच में होनी चाहिए।

कैसे करें अप्लाई
सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल जीडी 2021 वैकेंसी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन के साथ ही जारी किया गया है।
फॉर्म को अच्छी तरह भरकर 100 रुपये के पोस्टल ऑर्डर या एसबीआई डीडी के साथ नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजना होगा।
एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। 

सिलेक्शन प्रोसेस
सबसे पहले सही तरीके से भरे आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग होगी। जिन कैंडिडेट्स ने उचित प्रक्रिया से आवेदन फॉर्म भरकर भेजा होगा, उन्हें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा। फिर डॉक्यूमेंट्स की जांच होगी। इसके बाद ट्रायल टेस्ट और प्रोफीशिएंसी टेस्ट ली जाएगी और फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी। फाइन लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स का मेडिकल होगा उसके बाद उन्हें भर्ती लेटर दिया जाएगा।  

इसे भी पढ़ें- Job Alert: असम में इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज पद पर निकली वैकेंसी, केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

Job Alert: ग्रेजुएट युवाओं के लिए IIAP में जॉब करने का मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी

PREV

Recommended Stories

पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए Tata Curvv पर अनाउंस हुआ बंपर डिस्काउंट!
साल 2025 की सबसे बड़ी छूट! इस शानदार SUV पर डायरेक्ट 4 लाख का डिस्काउंट