Kia Carens भारत में लॉन्च, 3-row MPV कार में मिलेंगे SUV के सभी फीचर्स, देखें डिटेल

Kia Carens को भारत में आधिकारिक तौर पर मंगलवार को ₹8.99 लाख (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। Carens के टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट की कीमत ₹16.99 लाख (एक्स शोरूम) रखी गई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 7:28 AM IST / Updated: Feb 15 2022, 01:42 PM IST

ऑटो डेस्क, Kia Carens launched in India : Kia Carens भारत में लॉन्च कर दी गई है।   इसकी बुकिंग इस महीने की 5 तारीख को 25,000 रुपये से शुरू की गई थी। Kia Carens पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। किआ इंडिया द्वारा रिजर्वेशन विंडो खोले जाने के बाद से पहले 24 घंटों में किआ कैरेंस को लगभग आठ हजार ग्राहकों ने बुक किया था। 2019 में यहां अपनी शुरुआत के बाद से कैरेंस किआ इंडिया का चौथा उत्पाद है, जिसमें सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट अन्य पेशकश हैं। कैरेंस मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है, इसे अनंतपुर में कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में निर्मित किया जा रहा है। इसे  एमपीवी और एसयूवी के बीच तीन-पंक्ति क्रॉस ओवर के रुप में विकसित किया गया है। भारत में निर्मित इस कार का जल्द ही निर्यात शुरू किया जा सकता है। किआ ने कैरेंस पर बड़ा दांव लगाया है, कंपनी उम्मीद करती है कि यह वाहन उन लोगों के बीच पसंदीदा होगा जो सस्ती एसयूवी की तलाश में जुटे हुए हैं।  



ये भी पढ़ें- भारत में कितना उपयोगी है कार में SUNROOF, फैशन के चक्कर में आफत तो नहीं मोल ले रहे, देखें पूरी डिटेल

Kia Carens को भारत में आधिकारिक तौर पर मंगलवार को ₹8.99 लाख (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। Carens के टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट की कीमत ₹16.99 लाख (एक्स शोरूम) रखी गई है।

इंजन और ट्रांसमिशन 
किआ कैरेंस में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115hp की पॉवर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.4 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 140hp की पॉवर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन भी दिया गया। किआ कैरेंस 7DCT और 6AT सहित कई ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध कराई गई है।

किआ केरेन्स का माइलेज
किआ का दावा है कि कैरेंस का पेट्रोल इंजन 16.5 किमी/लीटर तक माइलेज देता है, जबकि डीजल मोटर लगभग 21.3 किमी/लीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध करायेगा।

किआ कैरेंस  dimensions
लुक की बात करें तो अल्काज़र की तुलना में कैरेन्स थोड़ा अधिक कॉम्पैक्ट है।  कैरेंस की लंबाई 4,540 मिमी है, इसकी चौड़ाई 1,800 मिमी है, यह 1,708 मिमी लंबा है और इसका व्हीलबेस 2,780 मिमी है। किआ केरेन्स के  सेफ्टी हाइलाइट्स भी शानदार हैं। Kia Carens की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड के तौर पर छह एयरबैग्स के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं इसमें सुरक्षा के लिहाज से इलाइट्स में वाहन स्थिरता प्रबंधन (Vehicle Stability Management), रियर पार्किंग सेंसर, डाउनहिल ब्रेकिंग कंट्रोल,  ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।



ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन कराएंगे ऑटो उद्योग में इस देश की वापसी, 790 मिलियन डॉलर का lithium भंडार मौजूद

किआ कैरेंस केबिन में मिलेगी ज्यादा जगह
कैरेंस में कई सुविधा और कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, इसमें 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64-colour ambient lighting, बोस साउंड सिस्टम (Bose sound system), air purification system, फ्रंट में हवादार  सीट (ventilated front seats) और सनरूफ दिए गए हैं। वाहन में दूसरी और अंतिम पंक्ति में यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह है। दूसरी पंक्ति की सीटों पर वन-टच टम्बल डाउन फीचर दिया गया है, ये अंतिम पंक्ति तक आसानी से मूव करने की अनुमति देता है। किआ कैरेंस को छह और सात सीटों वाले लेआउट में पेश किया गया है। इसमें कैरेंस किआ कनेक्ट भी मिलता है जो नेविगेशन, व्हिकल मैनेजमेंट, सेफ्टी के साथ 66 कनेक्टेड फीचर्स  से लैस है।

प्रीमियम SUVs डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो Kia Carens में प्रीमियम SUVs डिजाइन मिलती है, हालांकि एक MPV है। Kia Carens को एक stylish front fascia मिलती है, ये भारत में ब्रांड से उपलब्ध अन्य मॉडलों की तुलना में पूरी तरह से डिफरेंट है। इसमें integrated एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ बड़े एलईडी हेडलैम्प्स, एक स्लीक ह्यूमनिटी लाइन, डायमंड-शेप्ड मेश के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल और वर्टिकल स्लेटेड एलईडी फॉग लैंप्स के साथ स्लीक क्रोम लाइनिंग मिलती है।



ये भी पढ़ें- Renault ने गावों में डिजिटल साक्षरता के लिए उठाया बड़ा कदम, CSC e-Governance's को कारें की गिफ्ट

भारत में हो रहा प्रोडक्शन
Kia Carens भारत में दक्षिण कोरियाई ब्रांड की सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट (Seltos, Carnival and Sonnet) के बाद चौथी यात्री कार होगी। ऑटोमेकर ने सेल्टोस और सॉनेट जैसे मॉडलों के साथ शानदार बिजनेस किया है। कैरेंस एमपीवी के साथ भी किआ एक बार फिर अपनी सफलता को दोहराने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ये  MPV भारत में ब्रांड की पहली तीन-पंक्ति वाली कार होगी, इसके साथ ही, कंपनी ने भारत के आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में अपना प्लांट भी स्थापित किया है, कंपनी ने इस प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। 
 

किआ कैरेंस का मुकाबला
कैरेंस अब कई प्रतियोगियों से मुकाबला करने के लिए तैयार है। इस लिस्ट में Hyundai Alcazar, Tata Safari, जीप मेरेजाइन जैसी एसयूवी शामिल हैं। वहीं यदि कीमतों के आधार पर देखा जाए तो यह Maruti Suzuki XL6, Toyota Motors की इनोवा क्रिस्टा से भी प्रतिस्पर्धा करेगी, यही नहीं  एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारें खरीदने वाले भी किया कैरेंस की तरफ मुड़ सकते हैं।  

ये भी पढ़ें- 2022 Mercedes Maybach S-Class इस तारीख को होगी लॉन्च, देखें इसका दमदार इंजन और

Share this article
click me!