मार्केट में धूम मचा रही Kia की शानदार फीचर्स वाली कार, EMI प्लान देख अभी ही बन जाएगा खरीदने का मूड

Published : Jul 01, 2025, 01:34 PM IST
kia carnival car 2025

सार

Kia Carnival 2025 शानदार फीचर्स और स्पेस वाली फैमिली कार है। पावरफुल इंजन, धांसू माइलेज और प्रीमियम इंटीरियर इसे खास बनाते हैं। जानें कीमत और EMI प्लान।

Kia Carnival 2025: अगर आप एक ऐसी कार की खोज कर रहे हैं जो फैमिली फ्रैंडली और कंफर्टेबल हो, तो Kia Carnival आपके लिए बेस्ट चॉइस है। इस कार में आपको वो सारे फीचर्स मिलेंगे जो एक लग्जरी MPV कार से उम्मीद की जाती है। स्पेस, स्टाइल और शानदार टेक्नोलॉजी के लिए यह सबसे बेस्ट फोर व्हीलर कार मानी जा जाती है। चलिए इसकी पूरी खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Kia Carnival इंजन और परफॉर्मेंस

इस धांसू कार Kia Carnival के इंजन पर नजर डालें, तो इसमें 2.2 लीटर का टर्बो इंजन मिलता है। यह 193 PS की ताकत और 441 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिससे गाड़ी चलाना काफी आसान है। ट्रैफिक और हाइवे दोनों ही कंडीशन में इसका कोई जवाब नहीं है।

Kia Carnival माइलेज

Kia Carnival केवल पावरफुल इंजन ही नहीं, बल्कि दमदार माइलेज के लिए भी पॉपुलर है। ARAI के मुताबिक, यह 14.85 km/l और हाइवे पर 12 से 13 km/l का एवरेज देता है। इस सेगमेंट के तौर MPVs के हिसाब से काफी बेस्ट है।

Kia Carnival एक्सटीरियर डिजाइन और लुक

इस Kia Carnival की एक्सटीरियर डिजाइन पर नजर डालें, तो गाड़ी पूरी तरह से बोल्ड और मॉडर्न है। टाइगर नोस क्रोम ग्रिल, एल शेप LED हैडलाइट और कनेक्टेड टेललाइट्स इसे एक शानदार रोड प्रेजेंस देते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर्स इस्तेमाल में भी काफी आसान है।

Kia Carnival इंटीरियर फीचर्स

Kia Carnival का इंटीरियर काफी प्रीमियम है। इसमें 12.3 इंच की डुअल कर्व्ड स्क्रीन, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल पैनारोमिक सनरूफ, Bose का 12 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, पावर कैप्टन सीट्स, हेड अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग जैसे टॉप नॉच फीचर्स मिलते हैं।

Kia Carnival प्राइस और EMI प्लान

Kia की शानदार Carnival 2025 सिर्फ एक वेरिएंट Limousine Plus में आती है। इसकी एक्स शो रूम कीमत 63.90 लाख रुपए है। दिल्ली में इसकी ऑन रोड प्राइस करीब 73.6 लाख रुपए से 75.6 लाख रुपए तक है। अगर 15.7 लाख रुपए के डाउनपेमेंट पर इसे खरीदा जाए, तो 8 से 8.5 प्रतिशत ब्याज दर 5 साल की टर्म लोन ली जा सकती है। ऐसे में इसकी मासिक EMI किस्त लगभग 1.29 लाख से 1.39 लाख रुपए तक हो सकती है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7000KG वजन, 250KM रफ्तार…ट्रंप की 'Beast' से भी पावरफुल पुतिन की कार!
नवंबर 2025 में 3000% की ग्रोथ! टाटा की जबरदस्त छलांग से विरोधी भी हैरान