किआ इंडिया (Kia India) का कहना है कि राजनीतिक और सांस्कृतिक मामलों में न उलझने की उसकी स्पष्ट नीति है। किआ इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि इस विवाद के बाद उसने यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त उपाय किए हैं कि किआ ब्रांड का दुरुपयोग न हो।
ऑटो डेस्क, Kia India issues statement on row over Kashmir tweet : किआ इंडिया (Kia India) ने मंगलवार शाम को एक बयान जारी किया जिसमें उसने पाकिस्तान में 'स्वतंत्र रूप से स्वामित्व वाले डीलर' द्वारा ‘struggle for freedom in Kashmir' पर किए गए एक ट्वीट से खुद को अलग कर लिया है। उक्त ट्वीट पर भारत में भारी विरोध का सामना करते हुए कहा कि, किआ इंडिया ने सोशल मीडिया पोस्ट को unauthorized करार दिया है। किआ इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि इस विवाद के बाद उसने यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त उपाय किए हैं कि किआ ब्रांड का दुरुपयोग न हो।
किया ने जताया खेद
किआ इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी की राजनीतिक और सांस्कृतिक मामलों में न उलझने की स्पष्ट नीति है। हमारा ध्यान भारत में अपने मूल्यवान ग्राहकों को बाजार-अग्रणी उत्पादों और सेवाओं को वितरित करने पर है। इस अनौपचारिक सोशल मीडिया गतिविधि के कारण हुए अपराध के लिए हमें गहरा खेद है।
दरअसल पाकिस्तान ने 5 फरवरी को कथित 'कश्मीर एकजुटता दिवस' (Kashmir Solidarity Day) के दिन प्रोपेगेंडा किया था, इससे प्रभावित होकर पाकिस्तान में कारोबार कर रहीं कई कंपनियों ने भारत के खिलाफ कश्मीर को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में कश्मीर में दहशतगर्दों की करतूतों को आजादी की लड़ाई बताया गया था। इस ट्वीट के बाद भारत में जमकर विरोध शुरू हो गया है ।
ये भी पढ़ें- Electric car खरीदने पर 2 साल तक चार्जिंग फ्री, BMW ने दिया बड़ा ऑफर, देखें डिटेल
किया ने भी किया थी ट्वीट
5 फरवरी को हुंडई के अलावा KFC, पिज्जा हट, ओसाका बैटरी, आईसुजु डी-मैक्स, बॉश फार्मास्यूटिकल्स, एटलस होंडा लिमिटेड और किआ मोटर्स ने भी विवादित ट्वीट किया है। इन कंपनियों में से इसके पहले तक सिर्फ KFC और हुंडई ने ही माफी मांगी थी। KFC ने लिखा- देश के बाहर KFC के कुछ सोशल मीडिया चैनल्स से किए गए पोस्ट के लिए हम क्षमा चाहते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं और गर्व के साथ सभी भारतीयों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।
दक्षिण कोरिया ने मांगी माफी
इससे पहले हुंडई के ट्वीट करने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी देते हुए कहा था कि आरओके एफएम चुंग यूई-योंग की ओर से उनके पास कॉल आया और द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ हुंडई मामले पर भी चर्चा की। कश्मीर पर साउथ कोरियन कंपनी हुंडई के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर साउथ कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने मंगलवार को फोन पर भारत से माफी मांग ली है। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। उधर, साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में भारत के राजदूत ने भी हुंडई मुख्यालय से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
ये भी पढ़ें- Skoda Slavia आपके शहर के शोरूम में पहुंची, बुक करने से पहले कर सकते हैं पूरी तसल्ली, देखें जबरदस्त फीचर्स
शिवसेना सांसद ने सदन में उठाया मुद्दा
वहीं ये मामला बीते दिन संसद में भी उठा हैं, राज्यसभा में शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi ) ने भी इस मामले को उठाया था। हुंडई का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, "उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म पर जो सामग्री पोस्ट की है वह कश्मीर की आजादी की मांग करती है।" "ऐसे पोस्ट जो हमारे देश की संप्रभुता को चुनौती दे रहे हैं, उन्हें स्वीकार्य नहीं होना चाहिए।"
कोरिया सरकार से भी मांगा है जवाब
जवाब में, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने पुष्टि की कि भारत सरकार ने दक्षिण कोरियाई कार कंपनी से बेहतर तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए कहा है। गोयल ने कहा, "इस मुद्दे को वहां की सरकार और संबंधित कंपनी दोनों के साथ उठाया गया है।" "उन्होंने (हुंडई) कल पहले ही स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। हमने उनसे इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से माफी मांगने के लिए और अधिक सशक्त होने के लिए कहा है।"
ये भी पढ़ें- 2022 जनवरी में ऑटो सेक्टर का निकला दम, इतने फीसदी की दर्ज की गई गिरावट, FADA ने जारी किए
हुंडई ने जताया है खेद
दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) की पाकिस्तान इकाई ने पांच फरवरी को कश्मीर पर सोशल मीडिया पर एकजुटता संदेश साझा करते हुए एक विवादित पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में कश्मीर में अलगाववादी अभियान को समर्थन देने की बात कही गई थी। वहीं इस पर माफी नही मांगने पर हुंडई के खिलाफ बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है। वहीं अब जाकर हुंडई ने इस मामले में खेद जताया है। कंपनी ने एक ट्वीट में सफाई पेश करते हुए कहा है कि वह किसी के धर्म, क्षेत्रीयता और राष्ट्र के किसी मामले में हस्तक्षेप करने का इरादा नहीं रखता है।
KFC ने भी मांगी माफी
5 फरवरी को हुंडई के अलावा KFC, पिज्जा हट, ओसाका बैटरी, आईसुजु डी-मैक्स, बॉश फार्मास्यूटिकल्स, एटलस होंडा लिमिटेड और किआ मोटर्स ने भी विवादित ट्वीट किया है। इन कंपनियों में से KFC और हुंडई ने ही माफी मांगी थी। इस लिस्ट में अब किया का नाम भी शामिल हो गया है। इससे पहले KFC ने लिखा- देश के बाहर KFC के कुछ सोशल मीडिया चैनल्स से किए गए पोस्ट के लिए हम क्षमा चाहते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं और गर्व के साथ सभी भारतीयों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।
ये भी पढ़ें- AMO Electric ने लॉन्च किया Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे शानदार