Mercedes-Benz भारत में शुरू कर रहा EV course, इलेक्ट्रिक व्हीकल में उपयोग आने वाली टेक्नालॉजी की मिलेगी शिक्षा

Published : Feb 08, 2022, 07:00 PM ISTUpdated : Feb 08, 2022, 07:04 PM IST
Mercedes-Benz भारत में शुरू कर रहा EV course, इलेक्ट्रिक व्हीकल में उपयोग आने वाली टेक्नालॉजी की मिलेगी शिक्षा

सार

मर्सिडीज-बेंज ने academic upskilling के लिए ऑटोमोटिव मेक्ट्रोनिक्स पाठ्यक्रम में अपने उन्नत डिप्लोमा में एक ईवी मॉड्यूल पेश किया है। भारत के इस शहर में स्थित संस्थान में डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जायेगा।  

ऑटो डेस्क । जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह भारत में भविष्य के टैलेंट पूल को विकसित करने और अकादमिक अपस्किलिंग (academic upskilling के जरिए युवाओं को तैयार करेगा। कंपनी भविष्य में उद्योग के लिए युवा फौज तैयार करने की पहल के लिए ऑटोमोटिव मेक्ट्रोनिक्स पाठ्यक्रम (Advanced Diploma in Automotive Mechatronics course) के तहत इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मॉड्यूल उन्नत डिप्लोमा कोर्स ऑफर करेगी।

ईवी मॉड्यूल की एजुकेशन करायेगा उपलब्ध
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा कि ऑटोमोटिव मेक्ट्रोनिक्स (एडीएएम) पाठ्यक्रम में उन्नत डिप्लोमा के लिए पहला ईवी मॉड्यूल पुणे में महर्षि कर्वे महिला शिक्षण संस्थान (Maharshi Karve Stree Shikshan Samstha Women's College) में शुरू किया जाएगा, जो 2018 से कंपनी से जुड़ा हुआ है। ईवी पाठ्यक्रम को मौजूदा 12 महीने के एडीएएम पाठ्यक्रम (ADAM course) में एकीकृत (integrated) किया जाएगा और कंपनी एक व्यापक मॉड्यूल बनाने के लिए संस्थानों के साथ सहयोग करेगी जो कौशल बढ़ाने की दिशा में काम करेगी, एक ''EV Industry Ready'' रोजगार योग्य talent pool बनाता है।

 देश भर के संस्थानों में शुरु किया जायेगा डिप्लोमा कोर्स
मर्सिडीज-बेंज साल 2022 के अंत तक दो और संस्थानों में ईवी मॉड्यूल पेश करेगी, इसके बाद देश भर के अन्य संस्थान भी शामिल होंगे। इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेन्क (Mercedes-Benz India Managing Director & CEO Martin Schwenk) ने कहा, "इलेक्ट्रिक भविष्य है और यह जरूरी है कि हम अपने टैलेंट पूल के लिए अपस्किलिंग और रीस्किलिंग पहल के साथ आगे बढ़ें, उन्हें उद्योग के लिए तैयार करें और एक मजबूत e-mobility ecosystem का निर्माण करें। 

उन्होंने कहा कि एडीएएम कोर्स का नया ईवी मॉड्यूल मर्सिडीज-बेंज की global expertise का लाभ उठाता है ताकि युवा पीढ़ी को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके, जो ऑटोमोटिव करियर में भविष्य बनाने की इच्छा रखते हैं। श्वेन्क ने जोर देकर कहा कि वर्तमान शैक्षणिक पाठ्यक्रम को भारतीय ईवी उद्योग की तेजी से परिवर्तन और विकसित आवश्यकताओं के साथ तालमेल रखने की आवश्यकता है।

हजारों  छात्रों ने उठाया लाभ
मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने 2006 में दक्षताओं और कौशल के निर्माण के लिए एडीएएम पाठ्यक्रम शुरू किया था। यह देश भर के विभिन्न शहरों में नौ तकनीकी संस्थानों में सफलतापूर्वक काम कर रहा है। कंपनी ने कहा कि एडीएएम पाठ्यक्रम की स्थापना से अब तक 1,200 से अधिक छात्रों ने इसका लाभ उठाया है।
 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra