Kia ला रही 6 मिनट की चार्जिंग में 100 किमी की रेंज देने वाली ईवी कार, 14 इलेक्ट्रिक कार लाने का है प्लान

किआ ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक EV6 GT की 3.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की गति से ऑपरेट होने का दावा किया है। इलेक्ट्रिक वाहन डुअल-मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आएगा और 430 kW की पावर और 740 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 12:44 PM IST

ऑटो डेस्क। किआ ने सभी इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल (all-electric vehicle models) के साथ अपने grand touring (GT) हाईपरफारमेंस प्रदर्शन लाइनअप का विस्तार करने की योजना का ऐलान किया है। Kia EV6 GT वेरिएंट लाने की योजना बना रही है जिसे ऑटोमेकर ने पिछले साल इस रेंज में पहली बार पेश किया था। Kia EV6 GT लॉन्च होने के बाद  मर्सिडीज-एएमजी जीटी, लेम्बोर्गिनी उरुस, पोर्श 911 टार्गा 4 और फेरारी कैलिफ़ोर्निया टी (Mercedes-AMG GT, Lamborghini Urus, Porsche 911 Targa 4 and Ferrari California T) के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today, 6 March 2022 : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगने वाली है आग, रिकॉर्ड बढ़ोतरी की आशंका

Latest Videos

 260 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड
इससे पहले, किआ ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक EV6 GT की 3.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की गति से ऑपरेट होने का दावा किया है। इलेक्ट्रिक वाहन डुअल-मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आएगा और 430 kW की पावर और 740 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। यह 260 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आएगी। किआ ने हालांकि अभी तक ईवी की रेंज का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- Buell SuperTouring 1190 debut, दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन टूरिंग बाइक का दावा

6 मिनट की चार्जिंग में 100 किमी की रेंज
standard Kia EV6 एक 77.4 kWh बैटरी और एक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। यह  239 kW की अधिकतम शक्ति और 605 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह लगभग 5.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। किआ अगले साल अपने प्रमुख मॉडल ईवी9, एक बड़ी एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है और इस प्रकार सुझाव दिए जा रहे हैं कि इस एसयूवी का जीटी वेरिएंट भी जल्द ही आ जाए। दावा किया गया है कि EV9 मॉडल सिर्फ 6 मिनट की चार्जिंग में 100 किमी की रेंज प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें- Tesla Cybertruck की प्राइज बताने के लिए मजबूर हुए Elon Musk, कहा- ऐसा वाहन बनाना आसान नहीं
 हर साल दो नए ईवी पेश करने की योजना
किआ ने हाल ही में सस्टेनेबल मोबिलिटी श्रेणी में सबसे आगे निकलने की अपनी योजना का ऐलान किया है। इसने 2023 से हर साल दो नए ईवी पेश करने की योजना बनाई है और 2027 तक 14 बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी लाइन-अप बनाने के लिए आगे बढ़ेगी। दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर ने 2030 तक 1.2 मिलियन बीईवी की वार्षिक बिक्री हासिल करने के अपने लक्ष्य को भी शेयर किया है।

ये भी पढ़ें- भारत के टॉप 5 Electric two wheelers, फरवरी महीने में किसे किया गया सबसे ज्यादा पसंद

 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों