Mercedes-Benz India में तेंदुए ने किया Supervision ! फिर रुकवा दिया काम, देखें दिलचस्प वाक्या

Published : Mar 28, 2022, 10:47 AM IST
Mercedes-Benz India में तेंदुए ने किया Supervision ! फिर रुकवा दिया काम, देखें दिलचस्प वाक्या

सार

Mercedes-Benz plant के  Chakan   में  एक तेंदुए कई घंटों तक फैक्ट्री में इधर-उधर निरीक्षक की तरह घूमता रहा, उसने बकायदा पूरी फैक्ट्री में जगह-जगह जाकर मुआयना किया, ये अलग बात है कि उसके मतलब की कोई चीज यहां मौजूद नहीं थी। वहीं तेंदुआ के घुसते ही अलर्ट अलार्म बज गया था।

ऑटो डेस्क, Mercedes-Benz plant in Chakan halts production : महाराष्ट्र के पुणे के पास चाकन में मर्सिडीज-बेंज इंडिया के संयंत्र में एक तेंदुए की वजह से प्रोडक्शन रोकना पड़ा है। हालांकि ये हॉल्ट पूरी तरह से अस्थाई था। दरअसल एक तेंदुआ भटकते हुए फैक्ट्री में प्रवेश कर गया था। इस दौरान वह कई घंटों तक फैक्ट्री में इधर-उधर निरीक्षक की तरह घूमता रहा, उसने बकायदा पूरी फैक्ट्री में जगह-जगह जाकर मुआयना किया, ये अलग बात है कि उसके मतलब की कोई चीज यहां मौजूद नहीं थी। वहीं तेंदुआ के घुसते ही अलर्ट अलार्म बज गया था, जिसके बाद कर्मचारी सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। कंपनी ने  चाकन वन विभाग और Wildlife SOS को इसकी तत्काल सूचना दी, वहीं वन विबाग ने भी तत्परता दिखाते हुए टीम रवाना कर दी। 

ये भी पढ़ें-   'मन की बात' में बोले मोदी, 400 बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट का लक्ष्य बड़ी उपलब्धि, भारत का सामर्थ्य दुनिया में

सभी कर्मचारी सुरक्षित
rescue team को ये तेंदुआ फैक्ट्री में एक जगह पर बक्से और घासफूस के ढेर के पास छिपा मिला। इसे बेहोश करने के बाद  कारखाने से बाहर निकल गया। इस दौरान  संयंत्र के किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें-  सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने के लिए बढ़ाया, पीएम नरेंद्र मोदी ने की घोषणा

कई पॉपुलर मॉडल को किया जाता है असेंबल
महाराष्ट्र में मर्सिडीज-बेंज असेंबली लाइन ऐसी जगह स्थित है जहां दुनिया में सबसे ज्यादा तेंदुए पाए जाते हैं।। हालांकि, यह पहला मौका था जब किसी तेंदुआ ने इस फैक्ट्री में  प्रवेश किया और संयंत्र के संचालन को बाधित किया। पुणे स्थित यह मर्सिडीज-बेंज असेंबलिंग सुविधा भारतीय बाजार के लिए सी-क्लास, ई-क्लास, एस-क्लास और सीएलए कूप सहित कई मॉडलों को असेंबल करती है। यह GLA, GLC, GLE और GLS क्रॉसओवर जैसे मॉडलों को भी रोल आउट करता है। इसके अलावा, यही सुविधा 2018 से अमेरिका को जीएलसी का एक्सपोर्ट कर रही है।

ये भी पढ़ें-  रक्षा मंत्रालय ने दी 21 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी, पार्टनरशिप मोड में होंगे स्थापित

मारूति सुजुकी के संयंत्र में घुसा था तेंदुआ
दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब कोई हिंसक जानवर के अपनी निर्माण सुविधा में एंट्री करने के कारण किसी वाहन निर्माता को संचालन रोकना पड़ा हो। इससे पहले, इससे पहले अक्टूबर 2017 में, दिल्ली के पास हरियाणा के मानेसर में एक तेंदुआ दिन-दहाड़े मारुति सुजुकी की निर्माण सुविधा में घुस गया था। इससे प्लांट में कामकाज ठप हो गया था।  600 एकड़ भूमि पर स्थित संयंत्र  में से लगभग 30 घंटे के बड़े पैमाने पर किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को पकड़ा गया था।


ये भी पढ़ें-  गांधीजी की पोती ने लाॅन्च की मोदी स्टोरी, आपके भी पास हैं पीएम मोदी से जुड़े अनसुने किस्से ताे यहां करें पोस्ट

PREV

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर