
ऑटो डेस्क: स्वतंत्रा दिवस 2025 के अवसर पर ऑटो मार्केट में महिंद्रा कंपनी ने बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी ने एक या दो नहीं, बल्कि कुल 4 कॉन्सेप्ट पेश किए हैं जिसमें विजन एक्स (Vision X), विजन टी (Vision T), विजन एसएक्सटी (Vision SXT) और विजन एस (Vision S) शामिल हैं। बीते दिन कम्पनी ने अपने फ्रीडम एनयू आईक्यू इवेंट में इन चारों गाड़ियों को पेश किया है। सभी अलग-अलग डिजाइन और सेगमेंट को दर्शाता है।
अब बड़ा प्रश्न यह उठता है कि क्या महिंद्रा इनका डेवलपमेंट एक ही प्लेटफॉर्म पर रेडी करेगा, जिसे कंपनी Nu_iq नाम दिया है। ये नया प्लेटफॉर्म अपकमिंग फ्यूचर में नेशनल और इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल बाजार के लिए आने वाली C सेगमेंट गाड़ियों का इस्तेमाल होगा। आइए अब इन चारों गाड़ियों की खासियत पर नजर डालते हैं।
Mahindra Vision X कॉन्सेप्ट अपने शार्प और अट्रैक्टिव डिजाइन के लिए बेहद स्पेशल है। इसमें स्लिम हैंडलैंप, स्लीक एयर इनटेक और लॉन्ग हुड दिया गया है। इसके अलावा ऊपर का हिस्सा स्लोपिंग डिजाइन में बना है, जिससे कूप जैसी झलक दिखती है। कार में फ्लश टाइप डोर हैंडल और ड्युअल टोन रियर बंपर इस कार के फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं।
ये भी पढ़ें- Mahindra Vision T से उठ गया पर्दा... डिजाइन, फीचर्स और इंटीरियर देख सोचेंगे- कब आएगी यह गाड़ी?
कंपनी ने Mahindra Vision T Concept को पेश करने से पहले कई टीजर दिखाए थे। यह कार डिजाइन के मामले में पहले दिखाए गए Thaar.e कॉन्सपेट से इंस्पायर्ड नजर आती है। वहीं, इस कार को क्लासिक बॉक्सी शेप के साथ ही पेश किया गया है। यह एसयूवी चहेतों को पारंपरिक लेना लाजवाब लुक देता है।
Mahindra Vision S कॉन्सेप्ट का डिजाइन सीधी लाइनों और चौकोर शेप बेस्ड है। हालांकि, इसके रियर प्रोफाइल को काफी मॉडर्न आहे स्टाइलिश किया गया है। ट्विन पिक्स के लोगो के दोनों तरफ वर्टिकल फिक्स्ड की गई LED लाइट्स और L शेप हेडलैंप इसे एक अलग पहचान दे रही है। इसके अलावा रोडिंग को बढ़ाने के लिए इसमें रूफ माउंटेड लाइट्स, सॉलिड बंपर, साइड प्लास्टिक क्लैडिंग और बिग व्हील आर्च दिए गए हैं। इसमें फ्लश डोर हैंडल और न्यू अलॉय व्हील्स डिजाइन कार को प्रीमियम लुक दे रहे हैं।
Mahindra Vision SXT कॉन्सेप्ट में पिकअप ट्रक जैसी केबिन स्टाइलिंग दी गई है, जिसमें स्पेयर व्हील को डेक पर रखा हुआ है। इस मॉडल का डिजाइन काफी मजबूत नजर आता है। यह ऑफ रोडिंग और एडवेंचर के लिए तैयार है। हालांकि, जब इनका प्रोडक्शन वर्जन मार्केट में आएगा, तो डेली इस्तेमाल को माइंड में रखते हुए कुछ चेंजेस हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त के मौके पर Mahindra Vision SXT हुई पेश, 4 जबदरस्त खासियत देख चौंक जाएंगे आप