
ऑटो डेस्क: पूरा देश एक तरफ जहां 15 अगस्त 2025 को आजादी की 79वीं वर्षगांठ मना रहा है, तो वहीं दूसरी ओर महिंद्रा कंपनी ने बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी ने अपनी नई विजन टी कॉन्सेप्ट एसयूवी (Mahindra New Vision T Concept) से पर्दा उठा दिया है। यह कॉन्सेप्ट एसयूवी थार महिंद्रा परिवार का बड़ा हिस्सा रहा है, जिसे फर्स्ट टाइम साल 2023 में दिखाया गया था। यह शानदार एसयूवी यंग जेनरेशन और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए लाई गई है। चलिए इसकी खासियत को खंगालते हैं।
Mahindra Vision T एसयूवी थार का डिजाइन थार की तरह बोल्ड और बॉक्सी है। यह कार पूरी तरह से जीप रैंगलर और लैंड रोवर डिफेंडर की याद दिला रही है। इस कार के आगे 2 स्प्लिट ग्रिल दी गई है, जिसमें थार रॉक्स की तरह स्लैट्स हैं। स्क्वायर हैंडलैंप में वर्टिकल एलईडी DRLs और सेंट्रल स्क्वायर लाइट इसे मॉडर्न और स्पेशल लुक देते हैं। इस कार में चौड़े व्हील आर्चेस, बड़े बंपर, हेवी सस्पेंशन और फ्लैट बोनट लगाए गए हैं।
Mahindra Vision T के पावरट्रेन पर नजर डालें, तो इसे लेकर कोई ज्यादा जानकारी कंपनी की ओर से नहीं मिली है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है। इसमें आपको ड्युअल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा थार ई का प्रोडक्शन वर्जन रह सकता है, जो साल 2027 में ऑटो मार्केट में एंट्री ले सकती है।
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त के मौके पर Mahindra Vision SXT हुई पेश, 4 जबदरस्त खासियत देख चौंक जाएंगे आप
Mahindra Vision T एसयूवी कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसके केबिन में ड्युअल टोन थीम के साथ फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर और तकनीक से लैस है। विजन टी में बिग इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फिजिकल कंट्रोल बटन और सिल्वर एक्सेंट के साथ आने की उम्मीद है। इसके अलावा इस गाड़ी में लेवल 2+ ADAS, कनेक्टेड कॉकपिट और मल्टी टेरेन ड्राइव मोड्स जैसे मॉडर्न फीचर्स मिल सकते हैं।
Mahindra Vision T के टेलगेट पर बिग स्पेयर व्हील और फ्यूचरिस्टिक अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा विजन टी को महिंद्रा की नई NU आईक्यू प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करती है। इससे ऑफ रोड पावर और परफॉर्मेंस बेहतर हो जाता है।