
ऑटो डेस्क: स्वतंत्रता दिवस से ठीक 1 दिन पहले Mahindra कंपनी ने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया। महिंदा एंड महिंद्रा ने डीसी कॉमिक्स पर बनी मूवीज के निर्माता वार्नर ब्रदर्स के साथ मिलकर अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक नया खास एडिशन लॉन्च किया है। इस गाड़ी का नाम BE6 डार्क बैटमैन एडिशन है। इस धांसू ईवी में ऐसे डिजाइन और फीचर्स दिए गए हैं जो बैटमैन मूवीज और कॉमिक्स से प्रेरित है। यह कार अन्य डार्क वर्जन कारों से बेहद अलग है। चलिए हम आपको इसके 5 जबरदस्त फीचर्स दिखाते हैं, जो आपका दिल जीत लेंगे।
सबसे पहले हम महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर नजर डालते हैं। एक्सक्लूसिव Mahindra BE6 Batman Edition इलेक्ट्रिक SUV पैक्ड 3 वेरिएंट बेस्ड है। इस कार 79kWh बैटरी पैक लगाया गया है। ARAI के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह बैटरी 682 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है। यह एसयूवी एक रियल व्हील ड्राइव है, जिसके रियर एक्सल में एक पावरफुल मोटर लगाई गई है। यह यूनिट अपने 286 bhp पावर और 380 nm टॉर्क जेनरेट कर सकती है।
इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर पर बात करें, तो इसमें डैशबोर्ड पर ब्रश्ड अल्केमी प्लेट मिलता है जिसमें एडिशन संख्या अंकित है। इसके अलावा ड्राइवर कॉकपिट के चारों तरफ गोल्ड कलर फ्रेम लगाया गया है। गोल्डन एक्सेंट के साथ सुएड और लेदर सीट्स हैं। इसमें डार्क नाइट और ट्रिलॉजी बैजिंग है। इसके डैशबोर्ड पर पिनस्ट्राइप ग्राफिक्स और ब्रांडिंग है।
ये भी पढ़ें- 1 सितंबर 2025 से 3% तक बढ़ जाएगी BMW कारों की कीमत
महिंद्रा BE6 डार्क बैटमैन एडिशन का एक्सटीरियर ऑल सैटिन ब्लैक रंग का है और इसमें कई बैटमैन बेस्ड डिजाइन कॉस्मेटिक शामिल हैं। इसमें बैटमैन डिकल्स और बैजिंग है, जो फ्रंट दरवाजों पर 'The Dark Knight' की है। इसके अलावा बैट एंबॉड्स हबकैप वाले 20 इंच अलॉय व्हील्स और अक्लेमी गोल्ड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं।
महिंद्रा BE6 डार्क बैटमैन एडिशन में स्टैंडर्ड बीई6 के सभी टॉप सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिन्हें भारत NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग्स, लेवल 2 ADAS (ऑटो पार्क एसिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ESP, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल) मिलेंगे। वहीं, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
महिंद्रा BE6 डार्क बैटमैन एडिशन को एक लिमिटेड एडिशन में पेश किया गया है। इस गाड़ी की सिर्फ 300 यूनिट्स ही तैयार की गई है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 27 लाख 79 हजार रुपए के करीब है। इसके अलावा इसकी बुकिंग 23 अगस्त से शुरू हो जाएगी। वहीं, इसकी डिलीवरी 20 सितंबर 2025 को इंटरनेशनल बैटमैन डे पर शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- ₹8 लाख कीमत 89 हजार बचत, Mahindra की इस धांसू SUV पर बंपर छूट... फीचर्स देख कहेंगे- Must Buy
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi