
ऑटो डेस्क: 15 अगस्त के मौके पर आप महिंद्रा की धांसू एसयूवी कार लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, महिंद्रा ने अपनी मोस्ट अफॉर्डेबल कार XUV 3XO पर जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर्स देने का ऐलान किया है। ऐसे में अगस्त के महीने में आप इस कार को घर 89 हजार रुपए की छूट के साथ ला सकते हैं। इसमें आपको कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और ऐक्सेसरीज शामिल हैं।
GaadiWaadi में छपी रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के पेट्रोल/डीजल दोनों वेरिएंट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, लोकेशन और ऑफर्स वेरिएंट डीलर के स्टॉक पर निर्भर है। चलिए इस कार पर मिल रही छूट के बारे में जानते हैं।
AX7L डीजल: कैश डिस्काउंट 50 हजार, एक्सेसरीज 20 हजार, एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस 20 हजार, कॉर्पोरेट बेनिफिट 4 हजार तक टोटल 1,09,900 रुपए
AX7L पेट्रोल: कैश डिस्काउंट 25 हजार, एक्सेसरीज 10 हजार, एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस 35 हजार, कॉर्पोरेट बेनिफिट 4 हजार तक टोटल 74,000 रुपए
MX2, MX3 PRO, MX3, AX7 AX5L डीजल: कैश डिस्काउंट 30 हजार, एक्सेसरीज 20 हजार, एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस 35 हजार, कॉर्पोरेट बेनिफिट 4 हजार तक टोटल 89 हजार रुपए
AX5L डीजल: कैश डिस्काउंट 5 हजार, एक्सेसरीज 20 हजार, एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस 35 हजार, कॉर्पोरेट बेनिफिट 4 हजार तक टोटल 64 हजार रुपए
ये भी पढ़ें- कम बजट में खरीदना है 'All-Black' एसयूवी कार? तो इन 5 में से कोई एक बन सकती है बेस्ट चॉइस
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 99 हजार रुपए के करीब है। वहीं, इस कार का टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 15 लाख 80 हजार रुपए है। इस कार की ऑन रोड कीमत शहरों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, क्योंकि डीलरशिप के आधार पर कीमत तय की जाती है।
Mahindra की यह शानदार एसयूवी अपने सेगमेंट में कई प्रिमियम और स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है। आइए इसके फीचर्स भी नजर डालते हैं:
महिंद्रा ने इस कार में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। इस XUV 3XO कार को BNCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। आइए इसके फीचर्स को देखते हैं:
Mahindra XUV 3XO में 1.2 लीटर TCMPFi पेट्रोल, 1.2 लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलते हैं। इस इंजन को वेरिएंट के आधार पर 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक या एमटी ट्रांसमिशन विकल्प में सेल करती है।
ये भी पढ़ें- ₹7 लाख की Toyota कार पर 1 लाख का डिस्काउंट, इसके 4 फीचर्स जो दिल चुराएंगे