
ऑटो डेस्क: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में ऑल ब्लैक लुक वाली एसयूवी कारें धूम मचा रही हैं। खासकर काले रंग की कार नेताओं और युवाओं को बेहद पसंद आती है। इसे घर लाने के लिए ग्राहक अलग से चार्ज देने तक के लिए तैयार रहते हैं। अगर आपके दिमाग में भी ब्लैक कलर SUV खरीदने का प्लान चल रहा है, तो यहां हम आपको लो बजट में मार्केट में उपलब्ध 5 धांसू गाड़ियों के बारे में विस्तार से बताएंगे। इन कारों की खासियत पर भी हम नजर डालेंगे।
ह्युंडई कंपनी की एसयूवी कारों का इंडियन सड़कों पर भौकाल है। कंपनी की सबसे सस्ती SUV कार को भी आप ऑल ब्लैक लुक के साथ घर ला सकते हैं। जी हां, ह्युंडई एक्सटर नाइट एडिशन की शुरुआत इसके एसएक्स ट्रिम से होती है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 46 हजार रुपए के करीब है। वहीं, अन्य कलर्स लेने पर आपको 15 हजार रुपए कम देने पड़ते हैं। एक्सटर नाइट एडिशन में इंटीरियर और एक्सटीरियर ब्लैक रंग एलिमेंट्स से लैस है।
निसान ऑटो कंपनी ने ग्राहकों के लिए कुछ समय पहले ही ऑल ब्लैक मैग्नाइट कुरो एडिशन को मार्केट में लॉन्च किया है। इस चमचमाती काले रंग की कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 8 लाख 31 हजार रुपए है। यह एडिशन स्टैंडर्ड वेरिएंट से 34 हजार रुपए ज्यादा महंगी है। इस कार की एलईडी हैंडलैंप पर ऑल ब्लैक कलर स्कीम है। इसमें मिडनाइट ब्लैक इंटीरियर थीम मिलता है। इसमें डैशबोर्ड ब्लैक फिनिश के साथ स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर पर पियानो ब्लैक इंसर्ट है, जो इसके लुक को प्रीमियम बनाता है।
ये भी पढ़ें- ₹7 लाख की Toyota कार पर 1 लाख का डिस्काउंट, इसके 4 फीचर्स जो दिल चुराएंगे
एमजी कंपनी की ऑल ब्लैक कार एस्टर ब्लैकस्टॉर्म की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 13 लाख 78 हजार रुपए है। यह कार पिछले साल के अंत में लॉन्च हुई थी। इस कार की ब्लैक थीम पैकेज में ऑल ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल, हैंड लैंप्स और बंपर मिलते हैं जिनके बंपर, ब्रेक कैलिपर्स और साइड मिरर पर रेड कलर एक्सेंट दिखते हैं।
इस लिस्ट में ह्युंडई कंपनी की एक और ऑल ब्लैक कार वेन्यू नाइट एडिशन का नाम आता है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 10 लाख 34 हजार रुपए है। वेन्यू की तरह इसका नाइट एडिशन भी S (O) ट्रिम में उपलब्ध है। डार्क क्रोम एलिमेंट्स और ग्रिल पर ब्लैक कलर ह्युंडई लोगो के साथ यह पहले से ज्यादा स्पोर्टी दिखती है। इसके व्हील्स और बंपर पर ब्लैक एक्सेंट भी हैं।
टाटा मोटर्स की कार भी इस ऑल ब्लैक एसयूवी लिस्ट में आती है, जिसका नाम नेक्सोन डार्क एडिशन है। यह क्रिएटिव+ वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11 लाख 70 हजार रुपए के करीब है। यह ऑल ब्लैक लुक में आती है। इस कार के डार्क एडिशन के एक्सटीरियर में ब्लैक के अलावा कोई दूसरा कलर ही नहीं है।
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त के मौके पर Mahindra की इन 3 कॉन्सेप्ट कारों से उठेगा पर्दा, तीनों की खासियत देख रह जाएंगे दंग
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi