DJ भी शरमा जाए! ऐसा है Mahindra BE 6 का म्यूजिक और लाइटिंग सिस्टम, वीडियो देख बन जाएंगे जबरा फैन

Published : Sep 03, 2025, 05:59 PM IST
mahindra be 6

सार

Mahindra Cars: देश की सड़कों पर महिंद्रा की गाड़ियां राज कर रही हैं। कंपनी की बीई6 का हाल भी कुछ ऐसा है। इस गाड़ी का म्यूजिक और लाइटिंग सिस्टम देख कोई भी व्यक्ति इसे खरीदने के लिए पागल हो जाएगा। आइए इसकी खासियत भी जानते हैं।  

ऑटो डेस्क: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में एक से बढ़कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी फीचर्स से लैस कारें आ चुकी हैं। कार कम्पनियां ग्राहकों को ध्यान में रखकर गाड़ियां मार्केट में उतार रही हैं। उन्हीं कंपनियों में महिंद्रा का नाम भी आता है। जी हां, महिंद्रा बीई6 (Mahindra BE6) में मिलने वाले फीचर्स ग्राहकों को दीवाना बना रहे हैं। ऊपर से इसका साउंड और लाइटिंग सिस्टम देख आप शॉक्ड हो जाएंगे।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिंद्रा बीई6 की झलक देखने को मिल रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि इस कार का साउंड सिस्टम और लाइटिंग कितना धांसू लग रहा है। यह कार शोरूम में खड़ी नजर आ रही है और इसका म्यूजिक और लाइटिंग ऑन है, जो ग्राहक को अट्रैक्ट करने के लिए काफी है।

इसके अलावा इस वीडियो में आप गाड़ी का शानदार इंटीरियर भी देख सकते हैं। ऊपर से इसका फ्रंट लुक एकदम झक्कास वाला फील दे रहा है। कार का फ्रंट लाइटिंग सिस्टम भी दिल जीतने वाली लग रही है। इस शानदार लाइटिंग और साउंड सिस्टम को देख डीजे को भी शर्म आ जाए... चलिए अब इसकी कीमत और खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें- बिना ड्राइवर के पार्किंग में जाकर लग जाती है टाटा मोटर्स की ये धांसू कार, वीडियो देख बोलेंगे- Must Buy!

महिंद्रा बीई6 की भारत में कितनी कीमत है?

महिंद्रा बीई6 की कीमत की बात करें, तो CarDekho के मुताबिक, इसकी एक्स शोरूम कीमत 18 लाख 90 हजार रुपए से लेकर 27 लाख 97 हजार रुपए तक जाती है। यह कीमत अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से तय की गई है। इसके अलावा इंश्योरेंस, RTO और अन्य बेनिफिट्स के लिए आपको अलग से चार्जेस देने पड़ेंगे। इसका टॉप मॉडल BE 6 Batman एडिशन है।

महिंद्रा बीई6 की बैटरी और रेंज कैसी है?

महिंद्रा बीई6 दो बैटरी विकल्प (59kWh और 79kWh) के साथ आती है। 59kWh बैटरी की रेंज 557 किलोमीटर है, जबकि 79kWh बैटरी की रेंज 683 किलोमीटर है। इसके अलावा इसमें DC फास्ट चार्जिंग 140 kW मिलता है, जिससे सिर्फ 20 मिनट में यह बैटरी 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

ये भी पढ़ें- 'इसलिए टाटा की कार बदनाम है...' 600 KM में ही Nexon का पावर हुआ खत्म, ऑनर ने कंपनी की लगा दी क्लास!

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव