
ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी कंपनी ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में विक्टोरिस एसयूवी कार को पेश कर दिया है। एरिना प्रोडक्ट की यह कार अपनी लाइनअप में ब्रेजा से ऊपर है। ऑटोमेकर ने विक्टोरिस के लिए 'गॉट इट ऑल' टैग का इस्तेमाल किया है और इसके फीचर्स इस बात को पुख्ता भी करते हैं। जल्द ही कंपनी इस एसयूवी के लिए ऑर्डर लेना स्टार्ट भी कर देगी। उसके बाद इसकी कीमत भा कंपनी रिवील करेगी। एरिना प्रोडक्ट यह विक्टोरिस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट को कड़ी टक्कर देगी।
मारुति सुजुकी एस्कुडो का डिजाइन पूरी तरह मॉडर्न है। बिना एक्स्ट्रा ऐड के ही इसका डिजाइन एकदम आकर्षक बनाया गया है। इसके फ्रंट में ई विटारा से प्रेरित न्यू डिजाइन दिया है। इसमें नीचे का हिस्सा ब्लैक है और ऊपर का हिस्सा बॉडी पेंट से कवर है। इसके अलावा स्लिम LED हैंडलैंप्स बीच में एक पतले क्रोम रिबन से जुड़ा हुआ है। इसके बंपर में फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं। एस्कुडो में 17 ईंच एयरो कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
मारुति सुजुकी एस्कुडो एसयूवी कई अलग-अलग रंगों के साथ पेश की गई है। विक्टोरिस 10 आपको 3 ड्युअल टोन और 7 मोनोटोन कलर्स में उपलब्ध है, जिसमें 2 न्यू कलर विकल्प- मिस्टिक ग्रीन और इटरनल ब्लू भी शामिल है।
मारुति सुजुकी एस्कुडो के डायमेंशन की बात करें, तो यह 4360mm लंबी, 1566mm चौड़ी और 1796mm ऊंची है। इसके अलावा इसका व्हीलबेस 2600mm है।
ये भी पढ़ें- 6 एयरबैग्स और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ Maruti Escudo होने जा रही लॉन्च! देखें 5 जबरदस्त खसियत
मारुति सुजुकी एस्कुडो को पूरी तरह आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स से लैस किया गया है। आइए इसके फीचर्स पर नजर डालते हैं:
मारुति सुजुकी एस्कुडो में कम्पनी ने बेहद पावरफुल इंजन दिया है, जो किसी भी परिस्थिति में चलने में सक्षम है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें:
कंपनी के दावे के मुताबिक, मारुति सुजुकी एस्कुडो के माइलेज की बात करें तो 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 21.15 km/l और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 21.06 km/l माइलेज देगी। वहीं, ऑल व्हील ड्राइव में यह माइलेज 19.07 kmpl हो जाएगी। इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट में यह 27.02 km/kg तक जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Maruti Escudo से VinFast VF7 तक: सितंबर में आपकी ड्राइविंग लाइफ बदलने आ रहीं 5 कारें