
Compact SUV Cars: कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड इंडियन मार्केट में शुरू से ही हो रही है। आने वाले फ्यूचर में आप भी नई बेस्ट फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी घर लाना चाह रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। मोस्ट पॉपुलर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी महिंद्रा, हुंडई और मारुति सुजुकी आने वाले समय में कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्केट में उतारने का प्लान कर रहे है। अब आपके मन में यह सवाल होगा कि इन तीनों में किस तरह के फीचर्स होंगे? चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा कंपनी XUV 3XO के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग कर रही है, जो लगभग पूरी हो चुकी है। इस गाड़ी का ईवी वर्जन जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। Mahindra के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में XUV400 से नीचे स्थित यह Compact EV SUV सीधे तौर पर Tata Punch Ev से टक्कर लेगी। एक बार फूल चार्ज होने के बाद यह 400 किलोमीटर तक आसानी से जा सकती है।
मारुति कंपनी भी मार्केट में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का Fronx का हाइब्रिड वर्जन उतारने की तैयारी में जुटी है। कुछ समय पहले ही हाइब्रिड Fronx की टेस्टिंग की गई है। साल 2025 के अंत तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। पावरट्रेन के तौर पर नई Maruti Suzuki Fronx 1.2 लीटर Z12E पेट्रोल इंजन के साथ hybrid सेटअप एड किया जा सकता है।
Hundai कंपनी भी अपनी सबसे पॉपुलर SUV Venue के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कई बार हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को इंडियन मार्केट में टेस्टिंग के समय देखा जा चुका है। वहीं, नई अपडेटेड कार की बात करें, तो उसमें कस्टमरों को बदला हुआ एक्सटीरियर के काफी सारे आधुनिक फीचर्स भी दिया गया है। इस गाड़ी के पावरट्रेन में कोई चेंज नहीं लाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2025 के अंत तक इसे भी भारतीय बाजारों में उतारा जा सकता है।