
महिंद्रा एंड महिंद्रा के SUV मॉडल हमेशा से ही लोकप्रिय रहे हैं। अब महिंद्रा अगले दो सालों में अलग-अलग सेगमेंट और इंजन ऑप्शन में कई नई SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई गाड़ियों की टेस्टिंग से पता चला है कि कई नए मॉडल पाइपलाइन में हैं। इस लाइनअप में सबसे नए मॉडलों में से एक BE Rall-E है, जो BE.06 का एडवेंचर-फोकस्ड वर्जन है। इसमें दमदार क्लैडिंग, ज्यादा मजबूत सस्पेंशन और रफ-टफ लुक इसे रोड-बेस्ड वर्जन से अलग बनाता है। उम्मीद है कि Rall-E में भी रेगुलर BE.06 वाले ही इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन ऑप्शन होंगे। यह अगले साल बिक्री के लिए आ सकती है।
महिंद्रा पहले ही थार EV कॉन्सेप्ट दिखा चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह मौजूदा थार की जगह एक 5-डोर, ज़ीरो-एमिशन ऑफ-रोडर होगी। इसके अलावा, कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्कॉर्पियो की संभावना पर भी विचार कर रही है। अगर इस मॉडल को मंजूरी मिलती है, तो यह विज़न एस कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगी और ब्रांड के आने वाले INGLO आर्किटेक्चर पर आधारित होगी।
उम्मीद है कि भविष्य में विज़न एक्स पर आधारित एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर भी एक छोटी SUV के रूप में सामने आएगी। XUV 3XO पर आधारित एक कॉम्पैक्ट ई-SUV को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके अलावा, महिंद्रा की XUV700 फेसलिफ्ट 2026 में लॉन्च होने वाली पहली SUV हो सकती है। इसमें नए बंपर, बदले हुए हेडलैंप, नए अलॉय व्हील और एक नया केबिन देखने को मिलेगा।
महिंद्रा के सबसे अहम लॉन्च में से एक XUV.e8 है। यह एक थ्री-रो इलेक्ट्रिक कार है, जिसे XUV.e9 भी कहा जा सकता है। उम्मीद है कि यह गाड़ी दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी और सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देगी।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi