महिंद्रा की इस गाड़ी ने एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका, क्या यह रचेगी इतिहास?

महिंद्रा की नई थार रॉक्स ने बुकिंग के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। लॉन्च के पहले घंटे में ही 1.76 लाख से ज़्यादा बुकिंग के साथ, इस एसयूवी ने कंपनी के लिए 31,730 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

rohan salodkar | Published : Oct 7, 2024 11:39 AM IST

राज्य के सबसे बड़े एसयूवी निर्माताओं में से एक, महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की कारों के भारत में बड़े प्रशंसक हैं। कंपनी ज़रूरत के हिसाब से अपने वाहनों को अपडेट करती रहती है। यही वजह है कि महिंद्रा कंपनी की कारें दिन-ब-दिन बिकती जा रही हैं। हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा थार रॉक्स के भी जबरदस्त दीवाने हैं।

महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी। ग्राहकों से नई पांच दरवाजों वाली थार रॉक्स को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से महिंद्रा ने नई थार रॉक्स की बुकिंग शुरू की थी। बुकिंग शुरू होने के 60 मिनट के अंदर ही कंपनी को 1.76 लाख बुकिंग मिल गईं। यानी महज 60 मिनट में 1,76,218 थार रॉक्स एसयूवी बुक हो गईं। इसके साथ ही महिंद्रा ने वाहन बाजार के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस तरह सिर्फ बुकिंग से ही थार ने 31,730 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यानी पहले घंटे में महिंद्रा ने रॉक्स की बुकिंग से 31,730 करोड़ रुपये कमाए हैं। महिंद्रा कंपनी की इस कार को बुक करने के लिए 21,000 रुपये बुकिंग राशि देनी होगी। बुकिंग शुरू होने के साथ ही कंपनी ने इस वाहन का टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दिया है।

Latest Videos

महिंद्रा थार रॉक्स में पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं। छुट्टियों के दौरान ज्यादा सामान ले जाने के लिए 447 लीटर का बूट स्पेस है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25 इंच), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6-एयरबैग, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हाल ही में महिंद्रा ने थार रॉक्स 4WD वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया था। यह सिर्फ डीजल इंजन के साथ आता है। इसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप एंड 4WD ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 22.49 लाख रुपये तक जाती है। 12 अक्टूबर से थार रॉक्स की डिलीवरी शुरू होगी। ऑफ-रोड एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला पांच दरवाजों वाली फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts