SUV सेगमेंट में Mahindra Thar Roxx का जलवा, 5 पॉइंट में जानें धांसू फीचर्स

Published : Aug 23, 2024, 05:27 PM IST
Mahindra Thar Roxx

सार

भारतीय बाजार में 14 अगस्त को महिंद्रा ने अपनी नई SUV थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी शानदार डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में विस्तार से...

ऑटो डेस्क.अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे है, तो इंडियन ऑटो मार्केट में शानदार गाड़ी लॉन्च हुई है। भारतीय मार्केट में  में 14 अगस्त को SUV 5-डोर थार को लॉन्च हुई है। इसका नाम 5 डोर वर्जन को महिंद्रा थार रॉक्स है। इस गाड़ी के आने से हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को कड़ी टक्कर मिलेगी। इस गाड़ी में शानदार मॉडर्न फीचर्स दिए गए है। आइए जानते हैं इस गाड़ी के खास फीचर्स के बारे में...

स्टील्थ ब्लैक कलर में अवेलेबल

महिंद्रा थार रॉक्स इंडियन मार्केट में 6 कलर ऑप्शन में मिल रही है। इसमें सबसे स्टील्थ ब्लैक थार रॉक्स के लिए सबसे शानदार कलर है। यह कलर काफी क्लासी लगता है।

इस गाड़ी डिजाइन है शानदार

थार रॉक्स 3 डोर थार शानदार दिखती है। इसमें नई LED हेडलाइट्स, C साइज की LED DRL, नया बंपर, मेटैलिक हार्ड रूफ के साथ आगे और पीछे मैचिंग व्हील आर्च दिया गया है।

जानें इस गाड़ी के खास फीचर्स

महिंद्रा थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट,, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ लेवल-2 ADAS, ऑटो हेडलाइट एंड वाइपर,ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले मौजूद है। इस गाड़ी में 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.2 इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन सहित कई सारे शानदार फीचर्स मिल रहे हैं।

जानें कितना मजबूत है पावरट्रेन

यह गाड़ी दो वेरिएंट में उपलब्ध है। गाड़ी के पावरट्रेन की बात करें, तो महिंद्रा थार रॉक्स में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहा है। इसमें 160 BHP की पावर और 330 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन  भी मौजूद है। ये 150 bhp की पावर जनरेट करता है और 330 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

जानें कितनी है कीमत

इंडियन मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए है। वहीं, डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपए में मिल रही है। 

यह भी पढ़ें…

Hyundai ने शुरू की इस दमदार SUV की बुकिंग, बुकिंग प्राइज सिर्फ 25000 रु.

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव