
ऑटो डेस्क : नई कार खरीदने खरीदने जा रहे हैं तो एक बार टोयोटा (Toyota) के ऑफर पर भी नजर डाल लीजिए। फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले कंपनी शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। ज्यादातर लाइन-अप पर गा़ड़ियां छूट पर बिक रही हैं। फॉर्च्यूनर भी काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा हिलक्स, अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर भी अच्छा डिस्काउंट है। जानिए किस कार पर कितनी छूट मिल रही है...
1. Toyota Taisor Turbo
अर्बन क्रूजर टाइसर देश में टोयोटा की सबसे लेटेस्ट मॉडल है। दो इंजन ऑप्शन में आने वाली कार के टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले हाई वैरिएंट पर 65,000 रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट कुछ डीलर्स दे रहे हैं। इससे कम वाले वैरिएंट पर काफी कम छूट है।
2. Toyota Glanza
मारुति बलेनो ट्विन पर बेस्ड ग्लैंजा पेट्रोल-सीएनजी ऑप्शन में आती है। टोयोटा डीलर इन्वेंट्री के आधार पर इस प्रीमियम हैचबैक पर डिस्काउंट दे रहे हैं। इस गाड़ी पर 68,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। सीएनजी वैरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है।
3. Toyota Hyryder
टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर पेट्रोल, पेट्रोल-हाइब्रिड और पेट्रोल-सीएनजी जैसे कई पावरट्रेन में आती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर डीलर्स इस कार पर करीब 75,000 रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट दे रहे हैं। कुछ हाई वैरिएंट पर और ज्यादा आकर्षक ऑफर चल रहा है।
4. Toyota Hilux
टोयोटा हिलक्स पिकअप धीरे-धीरे लोगों की पसंद बनने लगी है। इसका मॉडल अभी भी काफी खास है। इस कार पर अधिकांश डिलर्स करीब 5 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी इन्वेंट्री पर और ज्यादा छूट मिल रही है।
5. Toyota Fortuner
टोयोटा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक फॉर्च्यूनर भी गजब का डिस्काउंट मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ आउटलेट इस एसयूवी पर 1 लाख से लेकर 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। पॉपुलर फॉर्च्यूनर लेजेंडर समेत हायर वैरिएंट को 2 लाख रुपए तक सस्ते में खरीदा जा सकता है। हालांकि, टॉप-एंड फॉर्च्यूनर जीआर पर कोई छूट नहीं है।
इसे भी पढ़ें
Maruti Suzuki के कारों दाम होंगे कम ! जानें क्या है कारण
टाटा और हुंडई जल्द लॉन्च करेंगे नई SUV, जानें क्या होंगी खासियत
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi