
Maruti Car Discount July 2025 : अगर आप एक ऐसी कार चाहते हैं जो जेब पर हल्की हो, माइलेज में धांसू और सेफ्टी में नंबर वन हो, तो Maruti Suzuki Alto K10 आपके लिए परफेक्ट है। जुलाई में इस बजट ब्यूटी पर 67,500 रुपए तक का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, जो इसे और भी किफायती बना देता है। आइए जानते हैं इस पर चल रहे ऑफर्स डिटेल्स और इसकी खूबियां...
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 की एक्स-शोरूम कीमत 4.23 रुपए लाख से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट VXi S-CNG के लिए 6.21 लाख रुपए तक जाती है। इसका LXi S-CNG वैरिएंट 5.90 लाख रुपए में उपलब्ध है।
7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन (Android Auto & Apple CarPlay)
4-स्पीकर साउंड सिस्टम
कीलेस एंट्री
पावर-एडजस्टेबल ORVMs
स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स
मैनुअल एसी
हर वैरिएंट में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड
ABS with EBD
ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम)
रिवर्स पार्किंग सेंसर
स्पीड अलर्ट सिस्टम
इंजन इम्मोबिलाइजर
चाइल्ड लॉक, सेंट्रल लॉकिंग
1.0L K-Series डुअल जेट पेट्रोल इंजन
5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT
66 bhp टॉर्क और 89 Nm
CNG वैरिएंट में भी वही इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन
पेट्रोल मैनुअल- 24.39 किमी/लीटर
पेट्रोल AMT- 24.90 किमी/लीटर
CNG मैनुअल- 33.85 किमी/किलो